प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री और पूर्व राज्य मंत्री नवीन जोशी ने उनके द्वारा चलाए जा रहे जन संवाद से जन समर्थन कार्यक्रम के तहत आज वार्ड नंबर 61 आमवाला तरला में उक्त बातें कहीं। जोशी को लोगों ने बताया कि यहां पर एक डेयरी है उसकी सारी गंदगी नाली में आती है और नालियां चौक हैं सफ़ाई कर्मचारी कभी भी नहीं आते। जोशी ने कहा कि आज स्मार्ट सिटी के नाम पर पूरे देहरादून की सड़कों को खोद कर रख दिया गया है जगह-जगह नालियां भरी पड़ी है सफाई की कोई व्यवस्था नहीं है कूड़ा उठान भी निरंतर नहीं हो रहा है जो स्ट्रीट लाइट रोड पर लगनी चाहिए थी कर्मचारियों के पैसे ना मिलने के कारण वह अपने घर को लेकर चले गए किस प्रकार की व्यवस्था देहरादून के अंदर चल रही है उन्होंने कहा कि अगर देहरादून में कांग्रेस का मेयर बनेगा तो वो एक विजन के साथ देहरादून की जनता से संवाद कर सही दिशा में काम करने का काम करेगा। आज देहरादून को शिक्षित और पढ़े-लिखे मेयर की आवश्यकता है जिसके पास देहरादून के विकास के लिए विजन हो और देहरादून शहर का सभी लोगो से बात करके लोगो की आवश्यकता अनुसार स्मार्ट सिटी बनानी चाहिये तभी देहरादून का विकास हो सकता है श्री जोशी ने कहा कि आज देहरादून में लोगों की समस्याओं को सुनने वाला कोई नहीं है देहरादून को प्रशासको के हवाले कर दिया गया है वह जनता से नहीं मिल रहे हैं जिसका खामियाजा देहरादून की आम जनता को भुगतना पड़ रहा है व विकास कार्य प्रभावित हो रहा है इस प्रकार की राजनीति पहली बार देखने को मिली है जो चुनी हुई जनप्रतिनिधि की जगह प्रशासकबैठाने पर ज़्यादा ज़ोर दे रहे है और देहरादून का विकास भी नहीं हो पा रहा है उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में विकास कार्य अवरुद्ध हुए है कांग्रेस शासन काल में उनके द्वारा रुके हुए कार्यों को अभिलंब शुरू करने का हम काम करेंगे इस अवसर पर अंकित डोभाल गोपाल डोभाल बबलू राकेश रामसरे विनोद शर्मा वीरेंद्र पांवर आदि ने भी अपने विचार रखें नवीन जोशी प्रदेश महामंत्री उत्तराखंड कॉंग्रेस
More Stories
चारधाम यात्रा प्राधिकरण बनाने की कसरत में जुटी सरकार
केदारनाथ उपचुनाव की ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम में रखीं गईं
नतीजों से पहले मनोज रावत दिया अहम संदेश