12 November 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

एमएसएमई से जुड़ी समस्याओं को लेकर सेक्रेटरी से मुलाकात अहम प्वाइंट्स पर बात

एमएसएमई से जुड़ी समस्याओं को लेकर सेक्रेटरी से मुलाकात अहम प्वाइंट्स पर बात

फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल , ऑटोमोबाइल्स एमएसएमई , एफईडीए आदि का प्रतिनिधि मंडल आज एच.सी.एस . दास सेक्रेटरी एमएसएमई , भारत सरकार से एमएसएमई मिनिस्ट्री को सारी समस्याओं के निराकरण के सहयोग के लिए मिला। प्रतिनिधि मंडल में आर के गौर, जनरल सेक्रेटरी एफआईवीएम, सुशील पोद्दार कार्यकारी अध्यक्षता एफआईवीएम C. H. कृष्णा चेयरमैन एफआईवीएम & राजेश्वर पैन्यूली नेशनल स्पोक्सपर्सन & ट्रेजरार एफआईवीएम सारश दमानी ऑफ FEDA और विज्ञेश्वर ऑफ FEDA शामिल थे …! मुख्य मुद्दा इसमें कि पेमेंट्स और बड़े व्यापारियों द्वारा शोषण का था. .! प्रतिनिधि मंडल ने एक नया कानून “ रिटेलर्स प्रोटेक्शन एक्ट” की वकालत की। दास ने सभी की बातों को ध्यानपूर्वक सुना और पूरा सहयोग सरकार की तरफ से करने का आश्वासन दिया . ,! दास ने ये भी बताया की एमएसएमई लोन या क्रेडिट को लेने के लिए किसी संपत्ति को गिरवी रखने की आवश्यकता नहीं की सीमा भी 20 लाख तक करने और कई आवश्यक सुधारों पर सरकार कार्य कर रही है ये भी बताया…!

See also  देहरादून में पर्यटन विभाग के कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम धामी