14 January 2026

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

कांजी हाउस मामले में मंत्री सौरभ बहुगुणा नाराज़

कांजी हाउस मामले में मंत्री सौरभ बहुगुणा नाराज़

देहरादून के कांजी हाउस में गायों के रखरखाव में बरती जा रही लापरवाही को लेकर पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा बेहद नाराज हैं। मंत्री ने संबंधित अधिकारियों से बात कर पूरे मामले की गंभीरता से जांच कराने के आदेश दिए हैं।

 

मंत्री ने साफ किया है कि कांजी हाउस की व्यवस्था को सुधारने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएं। मंत्री के आदेश के बाद ही पशुपालन विभाग के सचिव ने शहरी विकास विभाग को खत लिखा है और जल्द जांच कर रिपोर्ट सौंपने को कहा है। कांजी हाउस में गायों की मौत की ख़बर के बाद से ही हड़कंप मचा हुआ था। इससे जुड़े कुछ वीडियो भी वायरल हुए हैं। लिहाजा मंत्री ने तत्काल जरूरी कदम उठाने को कहा है।

See also  गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर डीएम चमोली की बैठक

कुछ वीडियो और तस्वीरें पुरानी

कांजी हाउस में बेहाली और बदइंतज़ामी की ख़बर पूरी तरह सही है कुछ गायों की मौत की ख़बर भी सही है। मगर कुछ वीडियो और तस्वीरें पुरानी भी वायरल हो रही हैं। जिसमें कुत्ता एक गाय का शव नोचता हुआ दिख रहा है वो जनवरी 2022 का है। शव नोचते हुए कुत्ते की एक तस्वीर पर 22 जनवरी 2022 की तारीख साफ दिख रही है जबकि दूसरी तस्वीरे पर 10 अगस्त 2021 की तारीख है।

इसके अलावा कुछ तस्वीरें 2021 की भी हैं। हालांकि कुछ तस्वीरें जरूर पुरानी हैं लेकिन मौजूदा हालात भी कांजी हाउस के ठीक नहीं हैं। ऐसे में मंत्री की नाराजगी और उनके आदेश के बाद हालात बेहतर होने की उम्मीद है।

See also  बागेश्वर के गरुड़ में कांग्रेस का मशाल जुलूस, अंकिता भंडारी को इंसाफ दिलाने की मांग, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी रहे मौजूद