देहरादून के कांजी हाउस में गायों के रखरखाव में बरती जा रही लापरवाही को लेकर पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा बेहद नाराज हैं। मंत्री ने संबंधित अधिकारियों से बात कर पूरे मामले की गंभीरता से जांच कराने के आदेश दिए हैं।
मंत्री ने साफ किया है कि कांजी हाउस की व्यवस्था को सुधारने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएं। मंत्री के आदेश के बाद ही पशुपालन विभाग के सचिव ने शहरी विकास विभाग को खत लिखा है और जल्द जांच कर रिपोर्ट सौंपने को कहा है। कांजी हाउस में गायों की मौत की ख़बर के बाद से ही हड़कंप मचा हुआ था। इससे जुड़े कुछ वीडियो भी वायरल हुए हैं। लिहाजा मंत्री ने तत्काल जरूरी कदम उठाने को कहा है।
कुछ वीडियो और तस्वीरें पुरानी
कांजी हाउस में बेहाली और बदइंतज़ामी की ख़बर पूरी तरह सही है कुछ गायों की मौत की ख़बर भी सही है। मगर कुछ वीडियो और तस्वीरें पुरानी भी वायरल हो रही हैं। जिसमें कुत्ता एक गाय का शव नोचता हुआ दिख रहा है वो जनवरी 2022 का है। शव नोचते हुए कुत्ते की एक तस्वीर पर 22 जनवरी 2022 की तारीख साफ दिख रही है जबकि दूसरी तस्वीरे पर 10 अगस्त 2021 की तारीख है।
इसके अलावा कुछ तस्वीरें 2021 की भी हैं। हालांकि कुछ तस्वीरें जरूर पुरानी हैं लेकिन मौजूदा हालात भी कांजी हाउस के ठीक नहीं हैं। ऐसे में मंत्री की नाराजगी और उनके आदेश के बाद हालात बेहतर होने की उम्मीद है।
More Stories
सीएम धामी ने आपदा कंट्रोल रूम पहुंच कर की उत्तरकाशी राहत बचाव की समीक्षा
पीएम ने लिया उत्तरकाशी हादसे का अपडेट, हर संभव मदद का दिया भरोसा
उत्तरकाशी आपदा पर गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम धामी से की बात