12 November 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

दर्जा मंत्री सुरेश भट्ट ने पिथौरागढ़ में ली एनएचएम की बैठक

दर्जा मंत्री सुरेश भट्ट ने पिथौरागढ़ में ली एनएचएम की बैठक

राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य एवं अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष दर्ज़ा राज्य मंत्री सुरेश भट्ट ने अपने पिथौरागढ़ भ्रमण कार्यक्रम के दौरान आज सुबह स्थानीय नर्सिंग कॉलेज स्थित हाल में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की बैठक ली। जिसमें उन्होंने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत चल रहे सभी कार्यक्रमों की जानकारी ली। उन्होंने 108 एम्बुलेंस के रिस्पांस टाइम, अस्पतालों में प्रतिदिन अलग रंग की बेडशीट बदले जाने, आयुष्मान कार्ड के द्वारा मरीज़ों को मिल रहे निशुल्क उपचार, सरकार के द्वारा चलायी जा रही निःशुल्क जाँच योजना, आरबीएसके टीम के द्वारा किये गए कार्यों की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने सीजनल वायरल, डेंगू चिकनगुनिया से बचाव के लिए किये जा रहे कार्यों की जानकारी प्राप्त करते हुए संक्रामक रोगों व इस प्रकार की अन्य बीमारियों से बचाव को लेकर अलर्ट मोड में तैयार रहने के सख्त निर्देश दिए। अंत में उन्होंने सी एम एस डी स्टोर का निरीक्षण भी किया।

See also  पीएम के सुझावों को अमल में लाने की कवायद में जुटी उत्तराखंड सरकार

बैठक में नगर निगम मेयर कल्पना देवलाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एस एस नबियाल, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मदन बोनाल, डॉ ललित भट्ट, डॉ स्वाति कांडपाल, हिमानी पंत, इंदु भास्कर पैन्यूली, मोहित पंत, विवेक कुमार, समेत सभी अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।