पिथौरागढ़ से कांग्रेस विधायक मयूख महर ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया है। कल यानी 30 अक्टूबर से मयूख महर धरने पर बैठे हैं। पिथौरागढ़ की बुनियादी जरूरतों को लेकर मयूख महर ने आर पार की लड़ाई का ऐलान किया है।
नैनीसैनी हवाई पट्टी से हवाई सेवा,बेस अस्पताल में चिकित्सकों की नियुक्ति, लोगों को सही स्वास्थ सुविधाएं देने,आर्मी की ओर से बंद किए गए रई, वड्डा से लगे भडकटिया, कालसिनकटिया, दौला, मर्सोली और दूसरे पारंपरिक रास्तों को खोलने समेत कई जरूरी मुद्दों को लेकर विधायक और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डीएम ऑफिस के बाहर अनिश्चित कालीन क्रमिक धरना शुरु किया है।
सीएम को भेजा गया ज्ञापन
धरने के पहले दिन तमाम मांगों को लेकर एसडीएम पिथौरागढ़ के जरिये एक ज्ञापन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भेजा गया।
कांग्रेस ने इस मुद्दे पर आम लोगों, व्यापारी संगठन, समाजिक संगठनों और दूसरे संगठनों से आवाज़ उठाने की अपील की है ताकि सरकार की नींद खुल सके।
मयूख महर की ललकार
मयूख महर कहा है नैनीसैनी हवाई पट्टी से हवाई सेवा,बेस अस्पताल में चिकित्सकों की नियुक्ति, लोगों को सही स्वास्थ सुविधाएं देने,आर्मी द्वारा रई, वड्डा से लगे भडकटिया, कालसिनकटिया, दौला, मर्सोली व अन्य पारंपरिक मार्गों को बंद करने पर डीएम कार्यालय में अनिश्चित कालीन क्रमिक धरना शुरु कर दिया है।
एडीएम महोदय के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भी पत्र भेजा जा रहा है। सरकार के झूठे आश्वासन से लोग अब परेशान हो चुके हैं अब वक्त आर-पार की लडाई लड़ने का है। जब तक मांग पूरी नहीं हो जाती मेरा आंदोलन जारी रहेगा। सिकडानी के लोगों पर हुए मुकदमे को पुलिस से बिजली विभाग ने वापस ले लिया है, यह जनता की जीत है।
More Stories
सीएम धामी ने आपदा कंट्रोल रूम पहुंच कर की उत्तरकाशी राहत बचाव की समीक्षा
पीएम ने लिया उत्तरकाशी हादसे का अपडेट, हर संभव मदद का दिया भरोसा
उत्तरकाशी आपदा पर गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम धामी से की बात