7 February 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

विधायक उमेश कुमार ने कराया 101 गरीब कन्याओं का विवाह

विधायक उमेश कुमार ने कराया 101 गरीब कन्याओं का विवाह

खानपुर विधायक उमेश कुमार ने बुधवार को लक्सर के के वी इंटर कॉलेज के पास 101 निर्धन कन्याओं का सामूहिक तोर पर एक ही मंडप में अपने निजी खर्च से विवाह कराया गया है। सामूहिक विवाह स्थल पर ऐसा लगा रहा था जैसे हिंदू मुस्लिम सिख इसाई कन्याओं का एक ही स्थान पर बैठकर एक दूसरे को बधाई दे रहे थे जिसमें मुस्लिम समाज की दूल्हा-दुल्हन का मुफ्ती रियासत व मुफ़्ती मासूम द्वारा निकाह कराया गया है वही हिंदू समाज के लिए पंडाल में ही पंडितों द्वारा सात फेरे दिलाकर विवाह संपन्न कराया गया। विवाह स्थल पर हिंदू मुस्लिम गंगा जमुनी तहजीब साफ- साफ नजर आ रही थी पूरे भारत देश के इंसान एक ही स्थल पर होकर आपस में भाईचारे के साथ बातें करना, खाना खाना व एक दूसरे के विवाह में शामिल होना यही भारत देश की पहचान है जिसमे विवाह स्थल पर हजारों की तादाद में मेहमानों की भीड़ जुट गई वहीं सभी कन्याओं को विधायक उमेश कुमार ने जरूरत का सभी सामान भी उपलब्ध कराया ओर सभी मेहमानों के जलपान की व्यवस्था की गई। जिसमे हजारो की तादाद में शिरकत कर दूल्हे दुल्हन को आशीर्वाद व दुवाओ से नवाजा। सामुहिक विवाह में उमड़ा जन सैलाब को देखकर जनता में खुशी का महौल देखने को मिला।

See also  सीएम धामी ने लिया मेडल सेरेमनी में हिस्सा

वही क्षेत्रय गरीब असहाय, निर्धन लोगो का कहना है कि खानपुर विधायक उमेश कुमार हम लोगो के लिए मसीहा बनकर आऐ है। वही क्षेत्रय जनप्रतिनिधियों के लिए बड़ी शर्म की बात है की एक पत्रकार जो पहली बार ही विधायक बना हो उसने जात पात हिन्दू मुस्लिम न देखते हुए कई सौ गरीब अनाथ कन्याओं का सामुहिक विवाह कराकर एक मिसाल कायम की है।

यह उन जनप्रतिनिधियों के लिए एक सबक है की कई-कई बार जनता के वोटो से विधायक एमपी बनकर जनता को भूल जाते है। किसी गरीब मजलूम अनाथ बच्ची की शादी करना जनता के साथ-साथ उपर वाले को भी बहुत पसंद है। किसी गरीब के घर अगर उसकी जवान बेटी बिना शादी के बैठी हो। जब तक उसकी शादी ना हो जाए गरीब अनाथ उस जवान बेटी की शादी करने के लिए अपना सब कुछ बेचने के लिए तैयार हो जाता है ओर कुछ गरीब लोग उधार सुधार वह बैंक से कर्ज लेकर अपनी बहन बेटियों का विवाह करते है जिसे चुकाने में वह गरीब आदमी अपनी पूरी जिंदगी बिता देता है। अब उसे गरीब आदमी के दिल से पूछिए जिसकी बेटी की शादी बिना कर्ज लिए बिना उधार लिए किसी जनता नायक ने अपने निजी खर्च से करा दी हो उस गरीब के लिए यह काम किसी भी कार्य से बढ़कर नहीं हो सकता।

See also  मुख्यमंत्री ने हल्द्वानी स्टेडियम में देखा फुटबॉल सेमीफाइनल मुकाबला

खानपुर विधायक उमेश कुमार और उनकी धर्म पत्नी सोनिया शर्मा के दुवारा सभी कन्याओ को अपना आशीर्वाद देकर विदा किया और सामूहिक विवाह में शामिल हुए सभी मेहमानों का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि मेरे लिए यह सौभाग्य की बात है कि आप लोग ने इतनी बड़ी संख्या में यहां पर आकर इस सामूहिक विवाह में शामिल होकर वर वधू को आशीर्वाद दिया मैं हमेशा आप लोगों का आभारी रहूंगा