18 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

विधायक उमेश कुमार ने उठाया उपनल कर्मचारियों का मुद्दा सरकार पर बोला हमला

विधायक उमेश कुमार ने उठाया उपनल कर्मचारियों का मुद्दा सरकार पर बोला हमला

उत्तराखंड विधानसभा सत्र के दौरान विधायक उमेश कुमार ने हजारों उपनलकर्मियों का मुद्दा प्रमुखता से उठाया। उत्तराखंड के 22000 उपनल परिवार के साथ न्याय करो” के पोस्टर के साथ बजट सत्र के चौथे दिन निर्दलीय विधायक उमेश कुमार विधानसभा पहुंचे और सरकार को घेरने का काम किया । उन्होंने कहा कि उपनल कर्मचारियों को ऐसा समझा जाता है जैसे वे दूसरे ग्रह या दूसरे राज्य से आए हुए लोग हों । 2018 से उपनल कर्मचारी दरबदर भटक रहे हैं , उच्च न्यायालय ने उनके हक में निर्णय दिया जिसके खिलाफ सरकार सुप्रीम कोर्ट चली गई लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने दखल अनदाजी करने से मना किया और कहा कि रिव्यू फाइल करिए लेकिन अब रिव्यू फाइल करे हुए साल भर होने जा रहा है नियमितीकरण पर कोई निर्णय सरकार नहीं ले पाई है , न उन्हें समय से तनख्या मिल रही है उल्टा जीएसटी भी देना पड़ रहा है । उन्होंने कहा कि सरकार को रिव्यू पैटीशन विदड्रॉ करना चाहिए और नियमितीकरण करना चाहिए वरना इस मांग के लिए अगर हमको धरना प्रदर्शन करना पड़ेगा तो हम करेंगे ।

See also  सीएम धामी ने किया स्वच्छोत्सव का उद्घाटन