27 December 2024

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

विधायक उमेश कुमार की गांवों को मदद

विधायक उमेश कुमार की गांवों को मदद

ख़ानपुर विधायक उमेश कुमार ने अपनी विधानसभा के दो गांव जिसमें गांव गाधरोना और हज्जरपुर शामिल है उन्हें बड़ी सौगात दी है। जिसमें खानपुर विधायक उमेश कुमार के द्वारा लो वोल्टेज की समस्या को देखते हुए और आए दिन फाल्ट की स्थिति की समस्या को देखते हुए दो बड़े ट्रांसफार्मर गांव में लगवाने का काम किया गया है। इस कार्य से दोनों ही गांव के लोगों ने खानपुर विधायक उमेश कुमार का धन्यवाद किया है ख़ानपुर विधायक उमेश कुमार के द्वारा ग्राम गाधरोना में 100 केवी ट्रांसफार्मर की जगह लो वोल्टेज की समस्याओं को देखते हुए 250 के वी का नया ट्रांसफार्मर रखवाया गया है तो वही ग्राम हज्जरपुर में भी 100 के वी की जगह 250 के वी का नया ट्रांसफार्मर रखवाने का काम किया गया है। दोनों ही गांव में लो वोल्टेज की बड़ी समस्या थी और गर्मी में यह समस्या बड़ी विकराल रूप ले लेती थी काफी लंबे समय से यहां के लोगों की यह मांग चली आ रही थी जिसे खानपुर विधायक उमेश कुमार ने पूरा कर दिया । गांव के लोगों का कहना है कि ख़ानपुर विधायक उमेश कुमार लगातार अपनी विधानसभा में बड़े-बड़े विकास कार्य कर रहे हैं हम उनका तेरे दिल से धन्यवाद करते है

See also  गणतंत्र दिवस की परेड में दिखाई देगी उत्तराखंड की‌ झांकी