संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2024 को लेकर जारी किया जा रहा राज्य में अनूठा पौधारोपण आंदोलन आज मई दिवस पर 300 वें दिन भी जारी रहा। महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुरु रानी के नेतृत्व में चलाया जा रहे इस आंदोलन में आज 300 वें दिन पर्यटकों को पौधारोपण कार्यक्रम से जोड़ने के तहत स्लोगन।।। देवभूमि में पर्यटक बनकर आईए ।।। पौधारोपण कर पर्यावरण मित्र बनकर जाइए।।।। के तहत पर्यटकों को भी पौधारोपण आंदोलन से जोड़ा। आज पर्यटक आवास गृह पिथौरागढ़ के कर्मचारियों ने मजदूर दिवस मनाने के साथ-साथ विभिन्न प्रजाति के 200 पौधों का रोपण किया। उन्होंने कहा कि 3 जुलाई 2024 से चले राज्य के इस अनूठे पौधारोपण आंदोलन में अब तक 50000 पौधों का रोपण किया जा चुका है जो कि राज्य ही नहीं अपितु देश में भी एक रिकॉर्ड है।
आज तक किसी भी संगठन के द्वारा ऐसा आंदोलन नहीं किया गया जिसमें कर्मचारी अपने कार्यों के साथ-साथ प्रकृति के संरक्षण का भी कार्य करते हैं। जिसमें निगम के कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर अपनी इकाइयों में निगम हित व राज्यहित में कार्य करते हैं और प्रकृति के संरक्षण के तहत पौधारोपण करते हैं ।उन्होंने कहा कि अब तक पौधा रोपण के तहत कार्यक्रम में।।।पौधों के साथ ज्ञापन।।। जिसके माध्यम से ज्ञापन दिया जाता है उसके माध्यम से भी पौधा लगाया जाता है ।इस आंदोलन से । विवाह समारोह में परिणय पौध।।। लगाया जाता है। जन्मदिन, सालगिरह, सहित विभिन्न उत्सवों, विशिष्ट, अति विशिष्ट, व्यक्तियों के माध्यम से भी पौधारोपण किया गया ।वहीं राज्य में में आने वाले पर्यटकों को भी पौधारोपण आंदोलन से जोड़ते हुए उनके माध्यम से भी पौधारोपण किया गया। जिसकी सराहना पर्यटकों द्वारा की गई। पर्यटक भी देवभूमि से एक अच्छा संदेश लेकर अपने प्रदेशों को गए ।उन्होंने कहा कि इसी बीच में वार्ताएं भी जारी रही। कुछ समस्याओं का समाधान हुआ ।जो मुख्य समस्या नियमितीकरण की थी उसपर घोषणा होने के बावजूद भी कार्यवाही नहीं हुई। उन्होंने कहा कि राज्य बनने के बाद किसी भी संगठन के द्वारा इतने दिनों तक आंदोलन नहीं चलाया गया और वह भी ऐसा आंदोलन जिस आंदोलन में पर्यटक और आम जनता को कोई परेशानी नहीं हुई और उनके द्वारा इस आंदोलन को सराहा गया।और प्रकृति संरक्षण के भी कार्य हुए ।उन्होंने कहा कि उनका आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक नियमितीकरण की कार्रवाई नहीं की जाती है ।उन्होंने कहा कि निगम का कर्मचारी चार धाम यात्रा और आदि कैलाश व कैलाश मानसरोवर यात्रा वह पर्यटन सीजन में दिन-रात मेहनत करेगा। सरकार को चाहिए कि वह निगम स्तर व राज्य स्तर की समस्याओं कासमाधान करें। आज के कार्यक्रम में पदम सिंह वेद प्रकाश हर सिंह महेश कुमार विजय बोरा सौरभ खोलिया दीपक राजेंद्र गोपाल बिष्ट उपस्थित रहे।
More Stories
कर्मचारियों को सीएम धामी का तोहफा
सीएम धामी ने किया लक्सर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा
केदारनाथ और हेमकुंड में रोपवे को लेकर इनसे हुआ करार