संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2025 को लेकर जारी किया जा रहा राज्य में अनूठा पौधारोपण आंदोलन आज 391वें दिन भी जारी रहा। महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुरु रानी के नेतृत्व में पर्यटकों को पौधारोपण कार्यक्रम से जोड़ने के तहत स्लोगन।। देवभूमि में पर्यटक बनकर आईए ।।
पौधारोपण कर पर्यावरण मित्र बनकर जाइए ।। के तहत आज उनके नेतृत्व में पलेटा स्थित धूसाखान शिव मंदिर परिसर में एक पौधा धरती मां के नाम के तहत पौधारोपण किया साथ ही पूर्व में लगाए गए पौधों का संरक्षण भी किया गया। गुरु रानी ने कहा कि उनका पौधारोपण आंदोलन जारी रहेगा।
More Stories
पौड़ी में मतगणना पूरी, ये उम्मीदवार रहे विजयी
टनकपुर बागेश्वर रेल लाइन का काम जल्द शुरू होने के आसार
राजस्व में इजाफा करने को लेकर मुख्य सचिव की बैठक