गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक लेते हुए केन्द्र पोषित योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने सभी अधिकारियों को आपसी समन्वय से योजनाओं को पूर्ण करने के निर्देश दिए। बलूनी ने केंद्र पोषित योजनाओं के तहत मनरेगा, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास ग्रामीण व शहरी, पीएम स्वनिधि, पीएमजीएसवाई, जल जीवन मिशन की समीक्षा की।

उन्होंने जिलाधिकारी को मेडिकल कॉलेज के लिए भूमि चिन्हित करने के निर्देश दिए। वहीं कहा कि औली को विश्वस्तरीय टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनाने को लेकर कार्यवाही की जा रही है। बताया कि चमोली जिले के दूरस्थ क्षेत्रों में 11 टॉवर स्वीकृत हुए हैं वहां सम्पर्क मार्ग नहीं हैं उन पर तेजी से काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने आवश्यकता पड़ने पर अपनी सांसद निधि से ब्लड सैपरेशन यूनिट देने की बात भी कही।
उन्होंने जलसंस्थान से जलजीवन मिशन कार्यो की जानकारी ली। साथ ही सीएमओ को जो मरीज बाहर रेफर किए जाते उनका रेगुलर फॉलोअप करने के निर्देश दिए। उन्होंने वन भूमि हस्तारण के कारण लंबित योजनाओं को लेकर आपसी समन्वय से जनहित में तेजी से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। वहीं निजमुला सड़क पर निर्मित पुल को तेजी से पूर्ण करने के निर्देश कार्यदायी संस्था को दिए। वहीं उन्होंने एनएचआईडीसीएल को नालियों की शिकायतों को लेकर एक सप्ताह में कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने मानसून की तैयारियों और आगामी नन्दा देवी राजजात की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी से जानकारी ली। नन्दा राज जात यात्रा को लेकर केन्द्र सरकार के स्तर से जो भी कार्य होने हैं उनकी सूची समय पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। ताकि समय से कार्य शुरू किए जा सकें।

More Stories
डीएम पिथौरागढ़ ने किया विकास भवन का औचक निरीक्षण
हरक सिंह रावत की बेटी ने जर्मन लड़के से की शादी
मध्य क्षेत्रीय बैठक के लिए एजेंडा तैयार कर रहा उत्तराखंड