8 November 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

परिवार समेत राज्यपाल से मिले सांसद त्रिवेंद्र रावत, दीपावली की थी बधाई

परिवार समेत राज्यपाल से मिले सांसद त्रिवेंद्र रावत, दीपावली की थी बधाई

हरिद्वार लोकसभा सांसद एवं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने दीपावली के शुभ अवसर पर राज्यपाल उत्तराखंड ले. ज. (से. नि.) गुरमीत सिंह से सपरिवार शिष्टाचार भेंट की।

इस अवसर पर दीपावली पर्व की मंगलकामनाओं का आत्मीय आदान-प्रदान हुआ। सांसद त्रिवेन्द्र ने राज्यपाल को हिमालयन थ्रेड्स द्वारा निर्मित उत्तराखंड की लोकसंस्कृति और नारी-शक्ति का प्रतीक पारंपरिक शॉल, पाइन नीडल से बने पर्यावरण-अनुकूल हस्तशिल्प तथा ऐपण कला की सुंदर कलाकृति भेंट स्वरूप प्रदान की।

सांसद ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड की संस्कृति, लोककला और हस्तशिल्प में हमारी परंपराओं, प्रकृति और मातृशक्ति की आत्मा बसती है। उन्होंने कहा कि राज्यपाल जी का पर्वतीय संस्कृति, लोककला और हस्तशिल्प के प्रति गहरा स्नेहपूर्ण जुड़ाव सदैव प्रेरणादायक रहा है। देवभूमि की समृद्ध परंपराओं के प्रति उनका आत्मीय लगाव और सरंक्षण भाव हर उत्तराखंडी के लिए गर्व का विषय है।

See also  सीएम धामी ने किया राज्य युवा उत्सव का उद्घाटन