सांसद हरिद्वार एवं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने हाल ही में सहस्त्रधारा क्षेत्र में आई प्राकृतिक आपदा से प्रभावित ग्राम मजाडा एवं कार्लीगार्ड का दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने आपदा पीड़ित परिवारों से सीधे संवाद किया, उनकी समस्याओं को निकट से जाना और प्रशासनिक अधिकारियों को राहत एवं पुनर्वास कार्यों में शीघ्रतम एवं प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

सांसद रावत ने प्रभावित परिवारों को राशन किट वितरित कर उन्हें संबल प्रदान करने का प्रयास किया और भरोसा दिलाया कि संकट की इस घड़ी में प्रत्येक प्रभावित परिवार को हर संभव सहयोग समय पर मिलेगा ताकि वे जल्द सामान्य जीवन की ओर लौट सकें।
उन्होंने विशेष रूप से मजाडा निवासी स्व. अंकित (पुत्र मोहर सिंह) के परिजनों से भेंट कर उन्हें ढांढस बंधाया और हर प्रकार की आवश्यक सहायता का आश्वासन दिया। इस दौरान ईश रिजॉर्ट में ठहराए गए आपदा प्रभावित क्षेत्रवासियों से भी मुलाकात कर उनके दुख-दर्द को साझा किया। सांसद रावत ने कहा कि यह संकट की घड़ी केवल प्रभावित परिवारों की नहीं, बल्कि हम सबकी है। केंद्र एवं राज्य सरकार मिलकर हर प्रभावित परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है।

More Stories
पिथौरागढ़ पुलिस ने मढ़ खड़ायत में चोरी का खुलासा किया, आरोपी गिरफ्तार
सीएम धामी ने राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं
रुद्रप्रयाग में राज्य आंदोलनकारियों को किया गया सम्मानित