सेवा, सुशासन और विश्वास के 3 वर्ष के तहत मंगलवार को ज्योतिर्मठ में जन सेवा थीम पर बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ बीकेटीसी के पूर्व उपाध्यक्ष किशोर पंवार व जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने संयुक्त रुप से किया।
बहुउद्देशीय शिविर में कृषि विभाग द्वारा 46 कृषकों को विभागीय योजनाओं से लाभान्वित किया गया।बाल विकास द्वारा 2 महालक्ष्मी किट, समाज कल्याण विभाग द्वारा 14, राजस्व विभाग द्वारा 7, उड़ेरा विभाग द्वारा 11, पर्यटन विभाग द्वारा 11, जल संस्थान को 5 पानी के कनेक्शन के आवेदन प्राप्त हुए। वहीं पंचायती राज विभाग ने 17 यूसीसी पंजीकरण किया गया। इस दौरान आयोजित चिकित्सा शिविर में स्वास्थ्य विभाग की ओर से 92, होम्योपैथी विभाग ने 38 लोगों की जांच कर निशुल्क दवाइयां वितरित की।
More Stories
कपकोट में आपदा प्रभावितों से मिले नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, समस्याएं सुनीं
सीएम धामी ने किया स्वच्छोत्सव का उद्घाटन
सांसद त्रिवेंद्र रावत ने पीएम मोदी को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं