बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज से 2 दिन से उत्तराखंड दौरे पर हैं। नड्डा आज अल्मोड़ा लोकसभा के अंतर्गत पिथौरागढ़ के देव सिंह ग्राउंड में दोपहर 12 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। जबकि दोपहर 3 बजे देहरादून के विकासनगर बाजार चौक में जनसभा करेंगे।
शाम 4:30 बजे देहरादून में टिहरी लोकसभा की कोर कमेटी बैठक में शामिल होंगे। अपने प्रवास के दूसरे दिन नड्डा शुक्रवार को सुबह 10.50 बजे हरिद्वार स्थित माया देवी मंदिर आश्रम में साधु-संतों के साथ संवाद कर संतों का आशीर्वाद भी लेंगे। जबकि दोपहर 12:20 पर हरिद्वार शहर रोड शो में शिरकत करेंगे।
बीजेपी नेताओं ने लिया तैयारियों का जायजा
जेपी नड्डा के दौरे की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उत्तराखंड बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रदेश बीजेपी प्रभारी दुष्यंत गौतम कल ही पिथौरागढ़ पहुंच गए थे।
दोनों नेताओं ने स्थानीय नेताओं के साथ देवसिंह मैदान में तैयारियों का जायजा लिया। जेपी नड्डा के दौरे से बीजेपी सीमांत जिले में अपने प्रचार को धार देगी।
दुष्यंत गौतम के बयान से खलबली
नड्डा के दौरे से ठीक पहले उत्तराखंड बीजेपी प्रभारी दुष्यंत गौतम ने बड़ा बयान दिया है। गौतम ने दावा किया कि कई कांग्रेस विधायक और सीनियर नेता बीजेपी में आने को तैयार है। दुष्यंत गौतम के मुताबिक ज्यादातर कांग्रेस विधायक मन से बीजेपी के हो चुके हैं लेकिन उनके मन में उपचुनाव को लेकर उलझन है इसीलिए कांग्रेस छोड़ने का फैसला नहीं ले पा रहे। बीजेपी प्रभारी ने ये भी कहा कि जल्द की तस्वीर साफ हो जाएगी।

More Stories
खेल महाकुंभ की सफलता को लेकर पिथौरागढ़ में तैयारी तेज
विजय दिवस पर पिथौरागढ़ में अमर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
विजय दिवस पर सीएम धामी ने दी अमर शहीदों को श्रद्धांजलि