5 February 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

अल्मोड़ा में राष्ट्रीय खेलों की योगासन प्रतियोगिता का आगाज़

अल्मोड़ा में राष्ट्रीय खेलों की योगासन प्रतियोगिता का आगाज़

उत्तराखण्ड की सांस्कृतिक और धार्मिक धरोहरों की धरा अल्मोड़ा में योगासन प्रतियोगिताओं का शुभारंभ हुआ। हेमवती नंदन बहुगुणा स्पोर्ट्स स्टेडियम में होने वाली योग प्रतियोगिताओं में उत्तराखंड को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।

योगासन प्रतियोगिता 4 फरवरी तक चलेगी, जिसमें 22 राज्यों के 171 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। प्रतियोगिता पांच श्रेणियों में आयोजित की जाएगी जिसमें ट्रेडिशनल योगासन, आर्टिस्टिक योगासन सिंगल, आर्टिस्टिक पेयर, रिदमिक पेयर और आर्टिस्टिक ग्रुप शामिल हैं। इन सभी श्रेणियों में कुल 66 पदक दिए जाएंगे, जिसमें 22 स्वर्ण, 22 रजत और 22 कांस्य पदक शामिल हैं। अल्मोड़ा के योगासन की प्रतियोगिता होना सांस्कृतिक नगरी के लिए भी गौरव की बात है।

See also  धामी ने चारधाम यात्रा से जुड़ा पोस्टर जारी किया