11 November 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी ने ललित श्रीवास्तव को सौंपी युवा मोर्चा की कमान

राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी ने ललित श्रीवास्तव को सौंपी युवा मोर्चा की कमान

राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी ने ललित श्रीवास्तव को युवा प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष सुलोचना ईष्टवाल ने उनको मनोनयन पत्र सौंपते हुए बधाई दी और उम्मीद जताई कि प्रदेश के हित में पूरी ऊर्जा से कार्य करते रहेंगे। गौरतलब है कि ललित श्रीवास्तव इससे पहले जन अधिकार मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं। पिछले दिनों ही उन्होंने जन अधिकार मोर्चा से त्यागपत्र देकर राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी का दामन थामा था। ललित उत्तराखंड क्रांति सेना के भी संस्थापक अध्यक्ष रहे हैं। ललित श्रीवास्तव इससे पहले क्षेत्रीय दलों के गठबंधन ‘ऊर्जा’ के घटक दल के सदस्य के रूप में कार्य कर चुके हैं और पिछले लोकसभा चुनाव और विगत निकाय चुनाव में ऊर्जा गठबंधन के सहयोगी के रूप में काफी सक्रिय रहे हैं।

See also  पीएम के सुझावों पर अमल को लेकर मुख्य सचिव की बैठक

राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवप्रसाद सेमवाल भी इस अवसर पर मौजूद थे। उन्होंने ललित श्रीवास्तव को बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की। ललित श्रीवास्तव ने कहा कि जल्दी ही राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी युवा प्रकोष्ठ की कार्यकारिणी गठित कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि आगामी पंचायत चुनाव में युवा प्रकोष्ठ की सक्रिय भागीदारी रहेगी और साथ ही विश्वविद्यालय स्तर पर भी पार्टी का प्रसार किया जाएगा। ललित श्रीवास्तव ने कहा कि बेरोजगारी पारदर्शी परीक्षाएं कराना तथा भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार अभियान उनकी प्राथमिकता में रहेंगे।  उन्होंने युवाओं से आवाहन किया कि अधिक से अधिक संख्या में राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी से जुड़ें ताकि प्रदेश में एक वैकल्पिक राजनीति के तहत प्रदेश के विकास में अहम भूमिका निभाई जा सके।