चमोली में सड़क सुरक्षा के लिए किए कार्यों की जिलाधिकारी संदीप तिवारी अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं सुरक्षित यातायात के लिए सड़क सुरक्षा से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता पर पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में सड़क सुरक्षा के कार्यों की गलत जानकारी देने वाले सहायक अभियंताओं को जिलाधिकारी ने स्पष्टीकरण तलब करते हुए। विभागीय अधिकारी को दोनों के विरुद्ध निलम्बन की कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
बैठक में जिलाधिकारी ने एनएचआईडीसीएल के अधिकारियों को चारधाम यात्रा से पूर्व राष्ट्रीय राजमार्ग पर चिन्हित अतिक्रमण हटाने, हाईवे से मलबे का निर्धारित डम्पिंग जोन में निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी सड़क निर्माणदायी संस्थाओं को खराब सड़क होने के कारण दुर्घटना होने पर कार्यदायी संस्था के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के साथ कडी कार्रवाई करने की बात कही। जिलाधिकारी ने सुरक्षित यातायात के लिए संकरे मार्ग, भूस्खलन क्षेत्र एवं अन्य संवेदनशील स्थानों, आबादी और विद्यालय वाले क्षेत्रों में क्रैश बैरियर और साइनेज लगाने, सेफ्टी के अन्तर्गत चिन्हित ब्लैक स्पॉटों के अवशेष कार्यों को तत्काल पूर्ण करने व रोड़ सेफ्टी ऑडिट में सामने आई कमियों को दूर करने के निर्देश दिए।
किया जाए। उन्होंने एसडीएम, पुलिस एवं परिवहन विभाग को सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने वालों, ओवर स्पीड, ओवरलोडिंग और ड्रंक एंड ड्राइव की रोकथाम के लिए सघन चेकिंग करते हुए चालान की कार्रवाई के निर्देश दिए।
More Stories
थलीसैंण में अवैध संबंध के चलते बहू ने सास की हत्या की
सीएम धामी ने जाना पूर्व मुख्यमंत्री खंडूरी का हाल
पौड़ी पुलिस की गिरफ्त में आए तीन गांजा तस्कर