5 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

गणेश गोदियाल को नई जिम्मेदारी, चुनावी राज्य में करेंगे काम

गणेश गोदियाल को नई जिम्मेदारी, चुनावी राज्य में करेंगे काम

उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल को आलाकमान ने नई जिम्मेदारी सौंपी है। गोदियाल को राजस्थान चुनाव के लिए बनाई गई स्क्रीनिंग कमेटी का सदस्य बनाया गया है। तीन सदस्यों की कमेटी में गोदियाल को मौका मिला है। स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई बनाए गए हैं। गणेश गोदियाल 2022 चुनाव के बाद अध्यक्ष पद से हटा दिए गए थे। हालांकि उनका कार्यकाल बेहद कम रहा था मगर हार की वजह से आलाकमान ने इस्तीफा मांग लिया था। गणेश गोदियाल बेबाक नेता के तौर पर जाने जाते हैं। तेज तर्रार होने के साथ साथ मुद्दों पर अच्छी पकड़ भी रखते हैं। लिहाजा आलाकमान ने गणेश गोदियाल पर भरोसा जताया है और भविष्य की लीडरशिप के लिहाज से भी संकेत दिए हैं।

See also  मुख्यमंत्री ने नमक में मिलावट की जांच के आदेश दिए