7 February 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

मुनस्यारी में बीजेपी नगर पंचायत उम्मीदवार का नामांकन

मुनस्यारी में बीजेपी नगर पंचायत उम्मीदवार का नामांकन

पिथौरागढ़ की मुनस्यारी नगर पंचायत में बीजेपी उम्मीदवार सत्यवान निखुरपा ने आज नामांकन किया । साथ ही बड़े अंतर से जीत का दावा भी किया। नामांकन से पहले बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं  रैली भी निकाली। इसमें  रूद्र सिंह पंडा, मुनस्यारी नगर पंचायत चुनाव प्रभारी मनोज सामंत, मंडल प्रभारी दीपू चुफाल, बसंती देवी, प्रयाग पालीवाल, भगत बाचमी, कुशाल धमशक्तु, ख़ुशमन राणा, कवींद्र देवली ,सुंदर मेहता, भरत चुफाल, मनोहर दरयाल और बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

See also  एथलीट अश्विनी नपच्चा ने की राष्ट्रीय खेलों के आयोजन की तारीफ