पिथौरागढ़ की मुनस्यारी नगर पंचायत में बीजेपी उम्मीदवार सत्यवान निखुरपा ने आज नामांकन किया । साथ ही बड़े अंतर से जीत का दावा भी किया। नामांकन से पहले बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं रैली भी निकाली।
इसमें रूद्र सिंह पंडा, मुनस्यारी नगर पंचायत चुनाव प्रभारी मनोज सामंत, मंडल प्रभारी दीपू चुफाल, बसंती देवी, प्रयाग पालीवाल, भगत बाचमी, कुशाल धमशक्तु, ख़ुशमन राणा, कवींद्र देवली ,सुंदर मेहता, भरत चुफाल, मनोहर दरयाल और बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

More Stories
सीएम के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने शुरू किया ये खास अभियान
सीएम धामी ने विकास योजनाओं के लिए जारी किया फंड
उत्तराखंड में राष्ट्रीय वन खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज