उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और वरिष्ठ प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने उत्तराखंड में निकाय चुनाव में पार्टी द्वारा वितरित किए गए टिकटों में जिलों के कई अध्यक्षों द्वारा किए गए हेरफेर की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। उन्होंने इस संबंध में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे और प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा को भेजे एक पत्र में में इन घटनाओं को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा है कि इससे कई स्थानों पर पार्टी के बहुत ही निष्ठावान और योग्य उम्मीदवारों को अपने टिकट से हाथ धोना पड़ा है।
उन्होंने कहा है जिन लोगों को टिकट नहीं मिला वो तो इसे अपना दुर्भाग्य मान सकते हैं परंतु कई स्थानों पर पार्टी की घोषित सूचियां में जिला और नगर अध्यक्षों ने मनमानी की है और पार्टी आलाकमान द्वारा दिए गए टिकटों के प्रत्याशियों के टिकट काटकर अपनी मर्जी से लोगों को सिंबल अलाट किये । चुकि आज अंतिम दिन था इस वजह से कई जगह अगर कुछ लोगों के टिकट बदलने के प्रयास भी किए गए तो वो लोग अपना पर्चा नहीं भर सके। धीरेंद्र प्रताप ने इन घटनाओं को शर्मनाक बताते हुए कहा है कि पार्टी में अनुशासन की कीमत पर अगर पार्टी के प्रत्याशियों के टिकट काटे जाते हैं या टिकट बदले जाते हैं तो निश्चित तौर पर नगर और जिला अध्यक्षों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने एक आज जिले में विधायक द्वारा मनमानी किए जाने की घटनाओं को भी पार्टी के लिए दुर्भाग्यपूर्ण बताया उन्होंने राज्य कांग्रेस के सह प्रभारी सुरेंद्र शर्मा से भी मामलों में हस्तक्षेप किए जाने की मांग की उन्होंने कहा कि उन्होंने पार्टी की केंद्रीय प्रभारी शैलजा से बात करने की कोशिश की परंतु उनसे बातचीत के सारे प्रयास विफल रहे।
More Stories
सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरिद्वार में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया
LUCC पीड़ित महिलाओं के प्रतिनिधिमंडल ने ज्योति रौतेला के रौतेला के नेतृत्व में सीएम धामी से की मुलाकात, न्याय दिलाने की मांग
ऋषिकेश में आपदा प्रभावित इलाकों में पहुंचे जयेंद्र रमोला, प्रभावितों को मुआवजा देने की मांग