26 December 2024

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

NSUI का कैंडल मार्च, बीजेपी पर दुराचारियों को बचाने का आरोप

NSUI का कैंडल मार्च, बीजेपी पर दुराचारियों को बचाने का आरोप

देहरादून

नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया एनएसयूआई द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया जो कि कांग्रेस भवन से घंटाघर होते हुए गांधी पार्क पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी ने कहा है कि मणिपुर में आदिवासी महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने व उनके साथ दुष्कर्म करने के हृदय विदारक वीडियो ने पूरे देश की अंतरात्मा को झकझोर कर रख दिया है। यह बात और भी ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस कांड के लिए जिम्मेदारी तय करने की जगह मोदी सरकार ने गैर-भाजपा शासित राज्यों में यौन अपराधों का मुद्दा उठाकर दूसरों पर प्रत्यारोप करने की कुटिल नीति इस्तेमाल की है। इस पूरी रणनीति की मंशा पीड़ित महिलाओं को न्याय दिलाने की जगह इस

See also  पौधे लगाने के साथ परमानेंट करने की मांग वाला आंदोलन जारी

मामले से ध्यान हटाकर प्रधानमंत्री और सरकार की छवि बचाने तक सीमित है।

भाजपा ने मणिपुर की घटना की तुलना अन्य गैर-भाजपाई शासित राज्यों में यौन अपराध की घटनाओं से की है; हमें यह जरूर स्वीकार करना होगा कि ऐसी घटनाएँ चाहे कहीं भी हों, उनका कारण हमारे समाज में व्याप्त पितृसत्तावादी मानसिकता है। हमें इस सामाजिक बुराई को जड़ से उखाड़ने हेतु लगातार लड़ाई लड़ते रहनी होगी। लेकिन यह देखकर बहुत क्षोभ होता है कि जम्मू में नन्ही बच्ची आसिफ़ा के बलात्कारियों से लेकर उत्तर प्रदेश के भाजपा नेता कुलदीप सेंगर और हाल ही में देश का नाम रौशन करने वाले पहलवानों के द्वारा यौन शोषण के आरोपों से घिरे सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह का पूरी बेशर्मी से बचाव किया गया है। हर एक मौके पर भाजपा ने ऐसे दुराचारियों को सुरक्षा कवच मुहैया करवाया है!

See also  सीनियर जर्नलिस्ट गौरव गुप्ता को अमेरिका की यूनिवर्सिटी ने दी डॉक्टरेट की मानद उपाधि

हाल ही में जोधपुर विश्वविद्यालय की घटना प्रकाश में आई है जहां एबीवीपी के तीन नेताओं पर एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का आरोप है। भारतीय जनता पार्टी में नीचे से ऊपर के स्तर तक ऐसी घटनाएँ इस पार्टी का घिनौना महिला विरोधी चरित्र उजागर करती हैं। यदि भाजपा ने जोधपुर जैसी घटनाओं पर त्वरित कार्यवाही की होती तो उनका “बेटी बचाओ” का नारा इतना थोथा न होता।

हमारा संगठन नैशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) बराबरी और न्याय के सिद्धांतों के प्रति कटिबद्ध है और हम देशभर के छात्र समुदाय को यह विश्वास दिलाना चाहते हैं कि आने वाले दिनों में हम देश की युवा नारी शक्ति के साथ कंधे से कंधा मिलाकर यौन शोषण, यौन हिंसा और जेन्डर आधारित भेदभाव जैसी जघन्य कुरीतियों के खिलाफ संघर्ष करेंगे ताकि पूरे भारत में महिलाओं के लिए एक सुरक्षित और न्यायपूर्ण वातावरण बन सके।

See also  उत्तराखंड बीजेपी ने किया निकाय चुनाव में दमदार जीत का दावा