19 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

LUCC के मुद्दे पर आक्रोश महिलाओं का श्रीनगर में जोरदार प्रदर्शन

LUCC के मुद्दे पर आक्रोश महिलाओं का श्रीनगर में जोरदार प्रदर्शन

लोनी अर्बन मल्टी स्टेट क्रेडिट सोसाइटी (LUCC) नामक एक फर्जी चिटफंड कंपनी द्वारा लाखों रुपए की मेहनत की कमाई हड़पने के बाद ऋषिकेश और अंदरूनी गांवों की सैकड़ों बेहद उग्र और नाराज महिलाओं ने आज ऋषिकेश बद्रीनाथ मार्ग, श्रीनगर में विरोध प्रदर्शन किया और यातायात को अवरुद्ध कर दिया, जिसके बाद बड़ी संख्या में पुलिस ने उन्हें जबरन हिरासत केंद्रों में ले जाया। गुस्साई महिलाओं ने बसों को रोक दिया, जिसके कारण कई घंटों तक यातायात जाम रहा।

बड़ी संख्या में लाठीधारी पुलिस, जिसमें इंस्पेक्टर भी शामिल थे, ने महिलाओं को जबरन पुलिस जीप और जेल वैन में ले जाकर खड़ा कर दिया। इस दौरान महिलाओं के बीच कई बार तीखी नोकझोंक और झड़प भी हुई।

See also  कपकोट में आपदा प्रभावितों से मिले नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, समस्याएं सुनीं

 

महिला प्रदर्शनकारियों को सड़क पर घसीटकर जबरन पुलिस वैन में डाला गया। कुछ महिलाएं बेहोश भी हो गईं। महिला प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुर्दाबाद के नारे लगाए और एलयूसीसी में जमा अपने पैसे वापस मांगे।

 

यहां यह गौर करने वाली बात है कि जब आक्रोशित महिला प्रदर्शनकारी पुलिस से अपनी मेहनत की कमाई वापस मांगने और एलयूसीसी के मालिक को कड़ी सजा देने की मांग कर रही थीं, तब उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और मंत्री धन सिंह रावत समेत शीर्ष अधिकारी एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय छात्र संघ के उद्घाटन समारोह में उनके सम्मान में गुलदस्ते और गुलाब की पंखुड़ियां लेने में व्यस्त थे।

See also  सचिव पेयजल ने देहरादून में क्षतिग्रस्त पाइपलाइन का किया निरीक्षण

 

ऐसा माना जाता है कि हजारों निवेशकों खासकर महिलाओं ने अपनी मेहनत की कमाई एलयूसीसी में निवेश की थी, जो उनके लाखों रुपये लेकर फरार हो गए। निवेशक श्रीनगर, ऋषिकेश, देहरादून, कोटद्वार, पौड़ी गढ़वाल आदि उत्तराखंड के कई अन्य शहरों से थे, जिन्हें सैकड़ों एजेंटों ने विश्वास में लेकर लाया था और कम समय में उनका पैसा दोगुना करने का वादा किया था। कंपनी की मालिक इने अग्रवाल हैं, जिन्होंने पूरे भारत में हजारों निवेशकों को ठगा है। उत्तराखंड सरकार ने अभी तक पीड़ित महिलाओं को कोई आश्वासन नहीं दिया है, जो लंबे समय से न्याय की मांग कर रही हैं, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।

See also  मुख्य सचिव ने की सचिवालय में अहम बैठक

इस LUCC कंपनी के देशभर में सैकड़ों/हजारों एजेंट थे और लखनऊ की गोमती नगर पुलिस ने अभिनेता आलोक नाथ, श्रेयस तलपड़े और LUCC के मालिक के खिलाफ इन फिल्मी सितारों के प्रचार के जरिए 45 निवेशकों से 9.2 करोड़ रुपये ठगने का मामला दर्ज किया था। इतना ही नहीं, इस चिटफंड कंपनी के बारे में एक खबर भी प्रकाशित हुई थी कि इसने बाराबंकी में आठ लाख निवेशकों से कई करोड़ रुपये ठगे और अपने सभी दफ्तर बंद करके फरार हो गई।