11 November 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

परवादून जिला कांग्रेस कमेटी का गठन अनुभव और युवाओं का तालमेल

परवादून जिला कांग्रेस कमेटी का गठन अनुभव और युवाओं का तालमेल

परवादून जिला कांग्रेस कार्यकारिणी का गठन कर परवादून जिला कांग्रेस कार्यालय, डोईवाला में महत्वपूर्ण मासिक बैठक का आयोजन किया गया । संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत करना,महत्वपूर्ण मुद्दों के लिए संघर्ष करना व ” नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलना हमारी प्राथमिकता ”

जिला कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष,महासचिव,सचिव पद पर पदाधिकारियों के साथ वरिष्ठ नेताओं को विशेष आमंत्रित सदस्य मनोनीत किया गया है । जिला कार्यकारिणी का जल्द विस्तार करते हुए ऊर्जावान व ईमानदार कार्यकर्ताओं को अवसर दिया जाएगा । सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों से अपेक्षा की जाती है कि वह अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और करन माहरा की भावना तथा कांग्रेस की गौरवशाली परंपराओं के अनुरूप पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाते हुए पार्टी संगठन को मजबूती प्रदान करने में सहयोग करेंगे ।

See also  उपनल कर्मचारियों की हड़ताल पर कांग्रेस प्रवक्ता प्रतिमा सिंह ने धामी सरकार पर बोला हमला

परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वो सभी के उज्वल भविष्य की कामना करते हैं । आज भी जनता को मूलभूत समस्याओं के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है । सभी को मिलकर जनता के हितों के लिए संघर्ष करने के साथ कांग्रेस संगठन की विचारधारा को घर घर तक पहुंचाने का काम करना होगा । जिला कार्यकारिणी में सक्रिय पदाधिकारियों को पुनः ज़िम्मेदारी सौंपी गई व नए ऊर्जावान पदाधिकारियों को भी मौका दिया गया है । साथ ही सभी को संगठनात्मक कार्य आवंटन भी किया गया । हर महीने के आखिरी रविवार को जिला मासिक बैठक तय की गई है ।

See also  मुख्य सचिव ने की सीएम की घोषणाओं की समीक्षा

पीसीसी सदस्य गौरव चौधरी ने कहा कि आज सभी लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर किया जा रहा है। संवैधानिक मूल्यों व प्रावधानों पर आक्रमण किया जा रहा है । हम सभी को संघठित होकर जनता के लिए संघर्ष करने की जरूरत है ।

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता प्रमोद कपरुवाण शास्त्री ने कहा कि सभी को मिलकर जनता के हितों के लिए संघर्ष करना होगा । संगठन द्वारा राष्ट्रीय मुद्दों के साथ क्षेत्रीय मुद्दों पर संघर्ष किया जा रहा है । आगामी पंचायत चुनावों के लिए जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है ।

कांग्रेस प्रदेश सचिव सागर मनवाल ने कहा कि सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं व नेताओं को एकजुट होकर आगामी पंचायत चुनावों में अपनी सहभागिता देने का प्रण लेना होगा । संगठन द्वारा वार्ड व बूथ स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करते हुए जनता से संवाद स्थापित किया जा रहा है ।

See also  डीएम पिथौरागढ़ ने किया विकास भवन का औचक निरीक्षण

उपाध्यक्ष – एस.पी.बहुगुणा,मदन शर्मा,सुनील बर्मन,रेखा बहुगुणा

महासचिव – गजेंद्र विक्रम शाही,राहुल सैनी,गौरव मल्होत्रा,कमलेश शर्मा,संदीप थापा,अफसाना अंसारी,शार्दूल नेगी,सूरज भट्ट,आदित्य जौहर

सचिव – स्वतंत्र बिष्ट,बाबूलाल,विमल किशोर तिवारी,सुनीता बंसल,राहुल मनवाल,युवराज पुन,शाहरुख सिद्धिकी,सुमित कौशल,रईस अहमद

कार्यक्रम में परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल,पीसीसी सदस्य गौरव चौधरी,कांग्रेस प्रदेश सचिव सागर मनवाल,प्रदेश प्रवक्ता प्रमोद कपरुवाण शास्त्री,डोईवाला कांग्रेस नगर अध्यक्ष करतार नेगी,डोईवाला ब्लॉक कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष उमेद बोरा,रायवाला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गोकुल रमोला,एससी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष जीतेन्द्र कुमार,मंडल अध्यक्ष देवराज सावन,साजिद अली,राजेन्द्र बिष्ट, मुकेश प्रसाद आदि उपस्थित रहे ।