उत्तराखंड में एक और पासपोर्ट ऑफिस खुलने को मंजूरी मिल गई है। विदेश मंत्रालय की ओर से इसकी इजाजत दी गई है। सांसद अनिल बलूनी ने इसके लिए विदेश मंत्री से मुलाकात कर अपील की थी। इसी पर अब विदेश मंत्री आदरणीय एस. जयशंकर ने बताया कि गढ़वाल लोकसभा के कोटद्वार में पासपोर्ट ऑफिस खोलने की मंजूरी दे दी है जो अतिशीघ्र काम करना भी शुरू कर देगा।
इस पर अनिल बलूनी ने कहा आपको याद होगा कि कुछ समय पूर्व मैंने विदेश मंत्री से मिलकर गढ़वाल के कोटद्वार और गोपेश्वर में पासपोर्ट ऑफिस खोलने की मांग की थी ताकि हमारी लोक सभा के नागरिकों के पासपोर्ट सम्बंधित सभी सेवाओं का लाभ आसानी और सुगम रूप से मिल सके। गोपेश्वर (जनपद चमोली) में भी पासपोर्ट ऑफिस स्थापित करने की प्रक्रिया चल रही है।
इसके लिए अनिल बलूनी ने विदेश मंत्री का आभार जताया है। बलूनी ने कहा मैं विदेश मंत्री का आभारी हूं कि उन्होंने गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र के नागरिकों विशेषकर नौजवानों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए मेरे अनुरोध पर त्वरित कार्रवाई की और इस पर प्रगति से मुझे अवगत भी कराया। पासपोर्ट ऑफिस खुलने से हमारे गढ़वाल के नौजवानों को शिक्षा और रोजगार के लिए विदेश जाने हेतु पासपोर्ट के लिए कहीं और भटकना नहीं पड़ेगा। इससे उन्हें समय और धन की भी बचत होगी।
बलूनी ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार में अभिजात्य वर्ग के लिए कही जाने वाली सेवायें आज आमजन के सहज रूप में सुलभता से उनके द्वार पर पहुंच रही है। यही विकसित भारत की ओर बढ़ने वाला मजबूत कदम है।

More Stories
धामी कैबिनेट की बैठक, राष्ट्रपति और पीएम का जताया गया आभार
चमोली डीएम ने दिए ये अहम निर्देश
धान खरीद में सुस्ती को लेकर किसान परेशान, कांग्रेस नेता गणेश उपाध्याय ने लगाया घोटाले का आरोप