वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों शराब पीकर वाहन चलाने,ओवर लोडिंग करने व रैश ड्राइविंग करने वाले वाहन चलाने वालों के विरूद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया है।
जिसके क्रम में दिनांक 26.04.2025 को समस्त थाना/यातायात प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत दिन व रात्रि में चलाए गये चेकिंग अभियान के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले 11 कोटद्वार-06, लक्ष्मणझूला-03, श्रीनगर-01 व लैंसडाउन-01) वाहन चालकों के वाहनों को सीज कर उनके डीएल भी निरस्तीकरण की कार्यवाही की गयी। इसके साथ ही जनपद में चलाये सघन चेकिंग अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 133 वाहन चालकों के विरूद्ध पुलिस द्वारा कड़ी चालानी कार्यवाही की गयी। शराब पीकर वाहन चलाने,वाहनों में ओवर लोड़िंग करने व रैश ड्राइविंग करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध पुलिस द्वारा लगातार कड़ी कार्यवाही की जा रही है।
More Stories
पहलगाम हमले के बाद उत्तराखंड में सतर्कता सीएम धामी ने धार्मिक और पर्यटन स्थलों की सुरक्षा पुख्ता करने के दिए निर्देश
चारधाम यात्रा को लेकर पौड़ी पुलिस मुस्तैद SSP लोकेश्वर सिंह खुद फील्ड में उतरे दिए अहम निर्देश
पौड़ी में पुलिस ने साइबर ठगी का शिकार शख्स को लौटाए साढ़े तीन लाख रुपये