मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के “ड्रग फ्री देवभूमि 2025” के विजन को साकार करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौडी लोकेश्वर सिंह द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।
इसी क्रम में कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा डिग्री कॉलेज रोड के पास सघन चेकिंग की जा रही थी जिसमें एक ई-रिक्शा चालक दलजीत सिंह को चेकिंग हेतु रोका गया तलाशी लेने पर ई-रिक्शा चालक के पास से 676 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई। पूछताछ करने पर चालक द्वारा बताया गया कि इस चरस मेरे द्वारा बागेश्वर से मंगाया गया है जिसे मैं कोटद्वार में छोटी छोटी मात्रा में सप्लाई करता हूं। पुलिस टीम द्वारा बरामद माल को मौके पर सील कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर वाहन (ई-रिक्शा वाहन संख्या- UK15TA- 2051) को सीज किया गया। उक्त सम्बन्ध में अभियुक्त दलजीत सिंह के विरूद्ध कोतवाली कोटद्वार पर मु0अ0सं0-71/2025, धारा- 8/20/60 NDPS Act पंजीकृत किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*
दलजीत सिंह बिष्ट (उम्र-47 वर्ष) पुत्र शम्भू सिंह बिष्ट, निवासी- मानपुर कोटद्वार जनपद पौडी गढवाल ।
*बरामद माल का विवरण*
1. 676 ग्राम अवैध चरस
2. ई-रिक्शा (UK15TA- 2051)

More Stories
सीएम के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने शुरू किया ये खास अभियान
सीएम धामी ने विकास योजनाओं के लिए जारी किया फंड
उत्तराखंड में राष्ट्रीय वन खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज