10 November 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

पौड़ी पुलिस ने दबोचे तीन शराब तस्कर

पौड़ी पुलिस ने दबोचे तीन शराब तस्कर

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में आगामी पंचायती चुनाव के दृष्टिगत, नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने एवं नशा तस्करी की रोकथाम के लिये पौड़ी पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है, नशा तस्करों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार के निर्देशन में कोतवाली कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा चेकिंग करने के दौरान 03 व्यक्तियों मोनू गुप्ता उर्फ गौरव, आशीष शर्मा व जितेन्द्र सिंह के कब्जे से क्रमशः 24 बोतल अंग्रेजी शराब,36 बोतल अंग्रेजी शराब व 56 बोतल चण्डीगढ़ मार्का अवैध शराब (कुल- 09 पेटी 08 बोतल) बरामद की गई। पुलिस टीम द्वारा तीनों अभियुक्त को मौके पर गिरफ्तार कर बरामद माल को सील किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध कोतवाली कोटद्वार में क्रमशः मु0अ0सं0-17/2025,धारा-60(1) आबकारी अधिनियम, मु0अ0सं0- 180/2025, धारा- 60 आबकारी अधिनियम व मु0अ0सं0- 181/2025, धारा- 60 आबकारी अधिनियम अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई।

See also  गैरसैंण के आसपास स्मार्ट सिटी बनाने की तैयारी में धामी सरकार

 

*पंजीकृत अभियोग**

1. मु0अ0सं0- 179/2025, धारा-60 आबकारी अधिनियम, बनाम मोनू गुप्ता उर्फ गौरव गुप्ता निवासी- झूलापुल गाड़ीघाट कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल

2. मु0अ0सं0- 180/2025, धारा- 60 आबकारी अधिनियम बनाम आशीष शर्मा निवासी- काशीरामपुर तल्ला कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल

3. मु0अ0सं0- 181/2025, धारा- 60 आबकारी, बनाम जितेन्द्र सिंह निवासी- खूनीबड़ कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल

*पुलिस टीम*

1. हे0कानि0 89 बिजपाल

2. कानि0 176 पवन कुमार

3. हे0कानि0 12 ईश्वर

4. हे0कानि0 138 करन यादव

5. कानि0 24 जमशेद अली

6. कानि0 359 प्रेम सिंह

7. कानि0 हरीश (सीआईयू कोटद्वार)