वर्ष-2025 तक उत्तराखण्ड को नशामुक्त (“ड्रग्स फ्री देवभूमि”) बनाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में बढते नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने एवं नशा तस्करी की रोकथाम के लिये पौड़ी पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है, नशा तस्करों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जा रही है।

इसी क्रम में लक्ष्मणझूला पुलिस टीम द्वारा दौराने चेकिंग दो व्यक्ति प्रकाश एवं ताहिर को चीला रोड़ कुनाऊ गांव के पास से116 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में अभियुक्तों के विरूद्ध थाना लक्ष्मणझूला पर NDPS Act के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
*पूछताछ का विवरण*
अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया की वह दोनों चरस पीने के आदी है तथा कुनाव गांव के आसपास जंगल में खड़ी भांग को मसलकर उसे चरस बनाते हैं तथा खुद भी पीते है और अन्य व्यक्तियों को अधिक दामों में बेचकर अपना शौक भी पूरा करते है। अभियुक्तगणों द्वारा पूछताछ में एक अन्य व्यक्ति का नाम भी लिया है जो जिसके साथ मिलकर चरस का काम करते हैं जिसकी पुलिस टीम द्वारा खोजबीन की जा रही है।
*अभियुक्तों का नाम पता*
1. प्रकाश सिंह पुत्र चंद्र मोहन सिंह ,निवासी-ग्राम सीला, पोस्ट-थांगर, यमकेश्वर, हाल पता- कुनाव गांव, लक्ष्मणझूला।
2. ताहिर पुत्र मोहम्मद रफीक, निवासी-ग्राम कुनाव, लक्ष्मणझूला पौड़ी गढ़वाल।
*पंजीकृत अभियोग*
मु0अ0स0-61/2024, धारा 8/20/29 NDPS Act
*बरामद माल*
• 55 ग्राम अवैध चरस ताहिर के कब्जे से
• 61 ग्राम चरस अभियुक्त प्रकाश के कब्जे से
*पुलिस टीम*
1. वरिष्ठ उपनिरीक्षक अनिल चौहान
2. आरक्षी केशर
3. आरक्षी पंकज

More Stories
चमोली के पीपलकोटी में सीएम धामी, फंड मेले में की शिरकत
अंकिता भंडारी केस में आरोप लगने से तिलमिलाए दुष्यंत गौतम, कांग्रेस ने खड़े किए सवाल, अमरजीत सिंह बोले सीबीआई जांच कराए सरकार
वीर बाल दिवस पर नैनीताल के गुरुद्वारे में सीएम धामी ने नवाया शीश