7 July 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

पर्यावरण दिवस पर पौड़ी पुलिस का वृक्षारोपण अभियान

पर्यावरण दिवस पर पौड़ी पुलिस का वृक्षारोपण अभियान

आज 05.06.2025 को “विश्व पर्यावरण दिवस 2025” के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में पुलिस लाईन पौड़ी में अपर पुलिस अधीक्षक संचार अनूप काला व क्षेत्राधिकारी सदर  त्रिवेन्द्र सिंह राणा द्वारा पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण को जीवनशैली का अभिन्न अंग बताते हुए पर्यावरण को साफ-सुथरा एवं हरा-भरा बनाने के लिए अपनी सहभागिता निभाते हुए स्वयं इसकी शुरूआत कर वृक्षारोपण किया गया साथ ही समस्त पुलिस कर्मियों द्वारा भी इस अवसर पर मौजूद रहकर वृक्षारोपण करके पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन करने तथा अपने आस-पास को प्रदूषण मुक्त रखने की शपथ ली गई।

साथ ही समस्त जनपद में सभी कोतवाली/थाना प्रभारियों द्वारा भी अपने अधीनस्थ कार्मिकों के साथ मिलकर अपने अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत वृक्षारोपण करने के साथ साथ वृक्षों एवं पर्यावरण को संरक्षण करने का संकल्प लिया गया और पर्यावरण को स्वच्छ व सुदंर बनाने हेतु स्वच्छता अभियान चलाकर अपने परिवेश की साफ सफाई की गई। इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में जनपद पुलिस के समस्त कर्मियों के साथ-साथ अभिसूचना, फायर, संचार आदि के द्वारा भी प्रतिभाग कर वृक्षारोपण किया गया।

See also  दलाई लामा के जन्मोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम धामी