31 October 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

*राष्ट्रीय एकता दिवस पर पौड़ी पुलिस ने “एकता की दौड़” कार्यक्रम का किया सफल आयोजन।

*राष्ट्रीय एकता दिवस पर पौड़ी पुलिस ने “एकता की दौड़” कार्यक्रम का किया सफल आयोजन।

राष्ट्रीय एकता दिवस एवं भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150 वीं जयंती के अवसर पर जिला मुख्यालय पौड़ी के जनरल विपिन सिंह रावत पार्क से पुलिस लाईन पौड़ी तक “एकता की दौड़ (Run for Unity)” का भव्य आयोजन किया गया। दौड़ प्रारंभ होने से पूर्व सभी प्रतिभागियों द्वारा जनरल विपिन सिंह रावत पार्क में राष्ट्र की एकता और अखंडता की शपथ ली गई।

कार्यक्रम का शुभारंभ पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी सर्वेश पंवार एवं गणमान्य व्यक्तियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर दौड़ को रवाना करने से किया गया। इस दौड़ में जनपद के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं, पुलिस जवानों, एनसीसी/एनएसएस कैडेट्स तथा स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर उत्साहपूर्वक भाग लिया।

See also  भूकंप के प्रभाव से निपटने के लिए मॉक ड्रिल की तैयारी

दौड़ का उद्देश्य

राष्ट्र की एकता, अखंडता एवं सामाजिक समरसता को बनाए रखने का संकल्प दोहराना तथा युवाओं में देशभक्ति और राष्ट्रीय चेतना का भाव जागृत करना।

“एक भारत, श्रेष्ठ भारत” की भावना को सशक्त बनाना एवं सभी नागरिकों में एकजुटता का संदेश देना।

समाज में शांति, सद्भावना और भाईचारे की भावना को प्रोत्साहित करना।

युवाओं को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी निभाने हेतु प्रेरित करना।

नई पीढ़ी में संविधान के आदर्शों, अनुशासन और सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति जागरूकता बढ़ाना।

Run for Unity के कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” और “राष्ट्र की एकता – हमारी पहचान” के नारों के साथ पौड़ी के जनरल विपिन सिंह रावत पार्क से पुलिस लाईन पौड़ी तक पूरे जोश और देशभक्ति के साथ भाग लिया। इस कार्यक्रम के दौरान प्रशासन एवं पुलिस अधिकारियों ने प्रतिभागियों को राष्ट्रीय एकता के महत्व एवं सरदार पटेल के योगदान के बारे में बताते हुए उनसे प्रेरणा लेने हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं व लोगों को नशे के दुष्प्रभावों, साइबर जगरूकता, व महिला संबंधी अपराधों के बारे में भी जागरूक किया गया।