12 November 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान को लेकर पौड़ी पुलिस की खास पहल

नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान को लेकर पौड़ी पुलिस की खास पहल

उत्तराखण्ड को नशामुक्त (ड्रग्स फ्री) बनाये जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में पौड़ी पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध लगातार कार्यवाही करते हुये जनपद में नशे की खरीद फरोख्त करने वालों की धर पकड़ने के साथ ही अवैध रूप से उगाई जाने वाली भांग की खेती को नष्ट करने की कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में थाना लक्ष्मणझूला पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र के ग्राम कुनाऊ के पास चीला क्षेत्र में चीला-हरिद्वार नहर पटरी से लगे वन क्षेत्र में उपजे भांग के पौधों को वन विभाग की टीम के साथ मिलकर नष्ट किया गया।पुलिस टीम द्वारा की गई इस कार्यवाही में लगभग 03 से 04 बीघे वन भूमि में उगे भांग के पौधों को नष्ट किया गया। इस प्रकार से उगे भांग की खेती से नशा तस्करों द्वारा इनका उपयोग कर अवैध रूप से चोरी-छिपे मादक पदार्थों का व्यापार किए जाने की प्रबल संभावना थी जिससे जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी में वृद्धि होने के आसार थे। पुलिस द्वारा लगातार इस प्रकार के क्षेत्रों को चिह्नित करते हुए इनके नष्टीकरण की कार्यवाही की जा रही है। साथ ही आम जनमानस को भांग के दुष्परिणामों के प्रति जागरुक करते हुए हिदायत दी कि कोई भी व्यक्ति भांग की खेती करते हुए पाया गया तो संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कानूनी कार्यवाही की जायेगी।

See also  देहरादून में पर्यटन विभाग के कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम धामी