7 July 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

सदस्यता अभियान की तैयारी में जुटी पिथौरागढ़ बीजेपी

सदस्यता अभियान की तैयारी में जुटी पिथौरागढ़ बीजेपी

पिथौरागढ़ बीजेपी के कार्यालय सभागार में संगठन पर्व सदस्यता अभियान 2024 की कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के तौर पर उत्तराखंड बीजेपी के महामंत्री संगठन  अजेय कुमार मौजूद रहे। कार्यशाला में पिथौरागढ़ बीजेपी के जिला अध्यक्ष  गिरीश जोशी, जिला सह प्रभारी गोविन्द पिलख्वाल, विधायक बिशन सिंह चुफाल, दर्जा मंत्री उत्तराखंड सरकार गणेश भंडारी, सदसयता अभियान के जिला संयोजक मनोज सामंत सहित जिले के समस्त पदाधिकारी,जनप्रतिनिधि,कार्यकर्ताओं ने शिरकत की। बीजेपी का सदस्यता अभियान 1 सितंबर से शुरू हो रहा है। बैठक में इस अभियान से जुड़े सभी पहलुओं पर चर्चा की गई। साथ ही पूरे जिले में ज्यादा से ज्यादा लोगों को बीजेपी से जोड़ने की रुपरेखा तैयार की गई। बीजेपी ने इस बार उत्तराखंड में 20 लाख से ज्यादा नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है लिहाजा संगठनात्मक रूप से सभी जिलों में इस अभियान को सफल बनाने के लिए पूरी रणनीति बनाई जा रही है। पिथौरागढ़ में सदस्यता अभियान के संयोजक मनोज सामंत ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के नेतृत्व में सरकार हर तबके के कल्याण के लिए काम कर रही है। तमाम योजनाओं का फायदा भी लोगों को मिल रहा है ऐसे में उम्मीद है कि लोग बीजेपी के साथ जरूर जुड़ेंगे। मनोज सामंत ने कहा कि सदस्यता अभियान की सफलता के लिए पूरी मेहनत से काम किया जाएऊ सरकार की योजनाओं और बीजेपी की रीति नीति को जन जन तक पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

See also  जबरन धर्मांतरण और डेमोग्राफिक चेंज पर सीएम ने की जनसहभागिता की वकालत