24 January 2026

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

बर्फबारी के अलर्ट के बाद पिथौरागढ़ जिला प्रशासन ने कसी कमर

बर्फबारी के अलर्ट के बाद पिथौरागढ़ जिला प्रशासन ने कसी कमर

पिथौरागढ़ जनपद में शीतकाल एवं संभावित बर्फबारी को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने समस्त संबंधित विभागों को पूरी तरह सतर्क रहते हुए जनसुविधा एवं सुरक्षा की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त उपजिलाधिकारियों, नगर निकायों एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रमुख चौराहों, सार्वजनिक स्थलों एवं संवेदनशील क्षेत्रों में अलाव जलाने की प्रभावी व्यवस्था की जाए। साथ ही रैनबसेरों में पर्याप्त बिस्तर, कंबल, प्रकाश एवं अन्य मूलभूत सुविधाएँ अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराई जाएँ, ताकि ठंड के कारण किसी भी व्यक्ति को असुविधा न हो। उन्होंने जरूरतमंद, असहाय एवं बेघर व्यक्तियों को समयबद्ध रूप से कंबल वितरण सुनिश्चित करने तथा शीतलहर से बचाव हेतु सभी आवश्यक एहतियाती कदम तत्काल उठाने के निर्देश दिए।

See also  जन जन की सरकार कार्यक्रम में अब तक 3 लाख 54 हजार से ज्यादा लोगों ने की शिरकत

इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने पर्यटकों की सुविधा एवं सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शीतकाल एवं बर्फबारी की स्थिति में पर्यटक स्थलों, होटलों, गेस्ट हाउसों एवं अन्य आवासीय इकाइयों में हीटिंग, बिजली, पानी एवं आवश्यक सेवाओं की निर्बाध उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।

जिलाधिकारी ने सड़क मार्ग से जुड़े अधिकारियों को निर्देशित किया कि शीतकाल एवं बर्फबारी के दौरान यदि कहीं भी सड़क मार्ग अवरुद्ध होता है तो उन स्थानों पर तत्काल स्नो-कटर, जेसीबी एवं अन्य आवश्यक मशीनरी तैनात कर मार्ग को शीघ्र सुचारु कराया जाए, ताकि आवागमन बाधित न हो और आमजन को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। जिलाधिकारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि शीतकाल के दौरान जनहित से जुड़ी व्यवस्थाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी और लापरवाही पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।