राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के खिलाड़ियों का बेहतर प्रदर्शन जारी है। वीमेन डबल्स बैडमिंटन प्रतियोगिता में उत्तराखंड की एंजल पुनेड़ा और आन्या बिष्ट ने सिल्वर मेडल हासिल किया। ये जोड़ी भले ही गोल्ड मेडल से चूक गई हो पर अपने बेहतरीन खेल से दोनों बेटियों ने सुनहरे भविष्य का सपना जरूर दिखाया है। फाइनल मुकाबले में कर्नाटक की शिखा गौतम और अश्वनी भट्ट की जोड़ी ने उत्तराखंड की आन्या बिष्ट और एंजल पुनेड़ा को 21-11, 21-13 के स्कोर से मात देकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। एंजल पुनेड़ा पिथौरागढ़ के मड़ खड़ायत ग्राम पंचायत के भुनीगांव की रहने वाली हैं। बेहद कम उम्र में ही एंजल ने बैडमिंटन की दुनिया में अपना नाम रोशन किया है। एंजल के माता-पिता स्पोर्ट्स एजुकेशन से जुड़े हैं। राष्ट्रीय खेलों में मेडल हासिल कर एंजल ने खेल के प्रति अपने समर्पण और लगन का परिचय दिया है। एंजल की जीत पर उनके घर और पूरे मड़ खड़ायत समेत पिथौरागढ़ में खुशी का माहौल है। लोगों को उम्मीद है कि पिथौरागढ़ की ये बेटी एक दिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपना परचम जरूर लहराएगी और ओलंपिक मेडल जीत कर देश को गौरवांवित करेगी।
खिलाड़ियों के बीच सीएम धामी
मंगलवार को देहरादून के परेड मैदान में रेड ग्राउंड के मल्टीपर्पज हॉल में बैडमिंटन के पुरुष एकल और महिला युगल के फाइनल मुकाबले खेले गए। एकल पुरुष में तमिलनाडु के सतीश कुमार के. ने उत्तराखंड के सूर्याक्ष रावत को 21-17, 21-17 के स्कोर से हराकर स्वर्ण पदक जीता।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने परेड ग्राउंड, देहरादून में 38वें राष्ट्रीय खेल-2025 के अन्तर्गत आयोजित बैडमिंटन प्रतियोगिता का अवलोकन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने विभिन्न राज्यों से आए खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन भी किया।
मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर खिलाड़ी और वॉलिंटियर्स बेहद खुश नजर आए। उन्होंने मुख्यमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने विभिन्न राज्यों से आए खिलाड़ियों से बातचीत कर 38वें राष्ट्रीय खेलों के बारे में उनके अनुभव भी जाने। खिलाड़ियों ने भी उत्तराखण्ड के नैसर्गिक सौंदर्य की जमकर तारीफ की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 38वें राष्ट्रीय खेलों को आयोजित करना, हमारे राज्य के प्रत्येक नागरिक के लिए सौभाग्य की बात है। हमारा राज्य अब देवभूमि के साथ-साथ खेलभूमि के रूप में भी जाना जाएगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खेलों को लेकर राज्य भर में खेलों की अवस्थापना सुविधाओं के विकास के लिये महत्वपूर्ण कार्य हुए हैं। कई खेल मैदानों को विकसित किया गया है। इससे भविष्य में भी खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
मुख्यमंत्री ने राज्यवासियों से राष्ट्रीय खेलों का अवलोकन कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि हमें युवाओं को अधिक से अधिक खेलों की ओर आगे बढ़ाना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों के आयोजन से उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत एवं पारम्परिक लोक संस्कृति, खानपान से भी देश भर के खिलाड़ी परिचित हो रहे हैं।
More Stories
सीएम धामी ने विकास योजनाओं के लिए मंजूर किया बजट
राष्ट्रीय खेलों के समापन की तैयारियां तेज
योगासन के इस इवेंट में उत्तराखंड को मिला गोल्ड मेडल