11 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

पीएम ने की उत्तराखंड में आपदा राहत की समीक्षा, 1200 करोड़ के पैकेज की घोषणा

पीएम ने की उत्तराखंड में आपदा राहत की समीक्षा, 1200 करोड़ के पैकेज की घोषणा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देहरादून आये और उत्तराखण्ड में बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए समीक्षा बैठक की।

प्रधानमंत्री ने उत्तराखण्ड में बाढ़ और बारिश से प्रभावित क्षेत्रों के लिए ₹1200 करोड़ की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की।

प्रधानमंत्री ने मृतकों के परिवारों के लिए ₹2 लाख और घायलों के लिए ₹50,000 की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।

प्रधानमंत्री ने हाल ही में आयी बाढ़ और भूस्खलन के कारण अनाथ हुए बच्चों के लिए पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना के तहत व्यापक सहायता की घोषणा की।

प्रधानमंत्री ने प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की। इसके साथ ही प्रधानमंत्री एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और आपदा मित्र स्वयंसेवकों से भी मिले और उनके प्रयासों की सराहना की।

See also  जयंती पर पंडित गोविंद बल्लभ पंत को सीएम धामी ने किया नमन

केंद्र सरकार से प्रभावित क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं की बहाली और पुनर्निर्माण के लिए पूर्ण समर्थन का आश्वासन भी दिया।