15 January 2026

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

पीएम कल आएंगे देहरादून, सीएम ने परखीं तैयारियां

पीएम कल आएंगे देहरादून, सीएम ने परखीं तैयारियां

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून स्थित FRI पहुंचकर उत्तराखण्ड के रजत जयंती वर्ष उत्सव के आयोजन की तैयारियों का जायजा लिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह हमारे लिए हर्ष का विषय है कि हम राज्य स्थापना का रजत उत्सव वर्ष मना रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे राज्य को पूर्व प्रधानमंत्री आदरणीय स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी ने बनाया और आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसको संवार रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी हमारे राज्य के रजत उत्सव वर्ष में प्रतिभाग करने आ रहे हैं। हमारे राज्य को हमेशा से उनका सानिध्य मिलता रहता है।

See also  चमोली में वनाग्नि सुरक्षा को लेकर डीएम की बैठक

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य ने इन 25 वर्षों में अनेक उपलब्धियां हासिल की हैं और 2047 के विकसित भारत निर्माण की दिशा में हमारा राज्य अग्रणी भूमिका निभाने को तत्पर है।

उन्होंने जिला प्रशासन देहरादून, नगर निगम, लोक निर्माण विभाग और संबंधित अधिकारियों को रजत उत्सव की तैयारियों को समय से पूरा करने के निर्देश दिए।