12 July 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

नीलकंठ महादेव में उमड़ रही कांवड़ियों की भीड़, पुलिस की भी परीक्षा

नीलकंठ महादेव में उमड़ रही कांवड़ियों की भीड़, पुलिस की भी परीक्षा

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा आज लक्ष्मणझूला में कांवड़ मेला क्षेत्रान्तर्गत स्थलीय निरीक्षण/भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। भ्रमण के दौरान महोदय द्वारा मेला ड्यूटी में तैनात सभी जोनल एवं सेक्टर प्रभारियों सहित पुलिस बल के कार्मिकों को आपसी समन्वय और तालमेल के साथ कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया। एसएसपी महोदय द्वारा स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया कि कांवड़ मेले में भीड़ बढ़ने की स्थिति में रामझूला से प्रवेश व जानकी पुल से निकास हेतु “वन-वे ट्रैफिक सिस्टम” लागू किया जाए, जिससे आवागमन सुचारु बना रहे।

कांवड़ यात्रा के दौरान उमड़ती भारी भीड़ और श्रद्धालुओं की निरंतर आवाजाही के बीच पुलिस के जवान पूरी मुस्तैदी और अनुशासन के साथ अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं। रणनीतिक योजना, सेक्टर व जोनल व्यवस्था,वन-वे ट्रैफिक और पैदल मार्ग नियंत्रण के माध्यम से कांवड़ियों की सुविधा को सर्वोपरि रखते हुए पुलिस बल द्वारा यात्रा का संचालन सुरक्षित और क्रमबद्ध रूप से सुनिश्चित किया जा रहा है।

See also  मुख्यमंत्री धामी ने आज इन्हें किया सम्मानित