15 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

केदारनाथ उपचुनाव में मतदान से पहले पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

केदारनाथ उपचुनाव में मतदान से पहले पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग अक्षय प्रहलाद कोंडे के दिशा-निर्देशन में आगामी केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव 2024 को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने एवं मतदाताओं के समक्ष भयमुक्त वातावरण तैयार करने तथा आमजन में सुरक्षा का भाव पैदा करने के उद्देश्य तथा जनता को बिना किसी दबाव के अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से कोतवाली सोनप्रयाग पुलिस द्वारा प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र असवाल के नेतृत्व में पैरामिलिट्री फोर्स (एस.एस.बी.) के साथ कोतवाली सोनप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत कस्बा सोनप्रयाग तथा कस्बा सीतापुर में फ्लैग मार्च किया गया। फ्लैग मार्च के दौरान आम जनमानस से आगामी केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव के दौरान किसी राजनैतिक पार्टी के दबाव में आये बिना, अधिक से अधिक एवं निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की गई तथा जनता को पारदर्शी, भयमुक्त उपचुनाव तथा सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया।

See also  जॉर्ज एवरेस्ट मामले को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, निष्पक्ष जांच की उठाई मांग

फ्लैग मार्च का उद्देश्य यह है कि पुलिस प्रशासन भी स्वस्थ्य एवं निष्पक्ष मतदान कराने हेतु तैयार है, और आमजनमानस भी लोकतंत्र में बढ़-चढ़कर भाग लें, दूसरी तरफ अराजक तत्वों को हिदायत है कि दौराने उपचुनाव किसी भी प्रकार की भ्रामक खबर फैलानें तथा अपराध एवं कानून व्यवस्था को प्रभावित करने का प्रयास करने वालों के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जायगी।

आयोजित हुए फ्लैग मार्च में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सोनप्रयाग देवेन्द्र असवाल, वरिष्ठ उपनिरीक्षक ठाकुर सिंह तथा पैरामिलिट्री फोर्स के अधिकारीगण व जवान तथा कोतवालो सोनप्रयाग का पुलिस बल मौजूद रहे।