10 August 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

पुलिस ने यात्री को वापस दिलाया खोया हुआ फोन

पुलिस ने यात्री को वापस दिलाया खोया हुआ फोन

आज दिनांक 15.05.2025 को निवासी-हापुड़ उ0प्र0 नवीन राना व उसके दोस्त द्वारा सीआईयू श्रीनगर में आकर बताया गया कि हम श्री केदारनाथ धाम दर्शन हेतु जा रहे थे लेकिन इस दौरान श्रीनगर में हमारा एप्पल का फोन यहां (कीमत 1,50,000 रू0) कहीं खो गया। हमारे द्वारा फोन को काफी ढ़ूढने का प्रयास किया गया लेकिन फोन नहीं मिल पाया। जिस पर पुलिस टीम द्वारा यात्रियों की सहायता कर त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त गुम हुए मोबाइल नंबर की लोकेशन की जानकारी की गई जिस पर मोबाइल की लोकेशन श्रीनगर बाजार क्षेत्र के पास आ रही थी पुलिस टीम तुरंत मोबाइल फोन की लोकेशन पर पहुंचकर वादी नवीन के एप्पल कम्पनी के फोन को बरामद किया गया जिसके पश्चात फोन को सकुशल फोन स्वामी के सुपुर्द किया गया। पुलिस व सीआईयू टीम द्वारा की गई कार्यवाही से खुश होकर पर्यटक द्वारा पुलिस टीम का हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

See also  उत्तरकाशी में आपदा प्रबंधन की समीक्षा