12 November 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

पौड़ी में पुलिस ने साइबर ठगी का शिकार शख्स को लौटाए साढ़े तीन लाख रुपये

पौड़ी में पुलिस ने साइबर ठगी का शिकार शख्स को लौटाए साढ़े तीन लाख रुपये

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा साईबर अपराधों की रोकथाम हेतु गठित जनपद में गठित साइबर सेल को साइबर फ्रॉड सम्बन्धी किसी भी शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन श्री तुषार बोरा के पर्यवेक्षण में साईबर सैल कोटद्वार द्वारा तत्परता से कार्य करते हुए साइबर ठगी का शिकार हुए लोगों के खातों में धनराशि वापस कराए जाने एवं आम जनमानस को साइबर अपराध से सुरक्षा हेतु लगातार जागरूक किया जा रहा है।

इसी क्रम में साइबर सेल कोटद्वार पर पन्नू राम निवासी- लक्ष्मणझूला द्वारा एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया था जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा वादी को ऑनलाइन मुनाफा दिलाने का झांसा देने के नाम पर आवेदक से 3,50,000/- रूपये ऑनलाइन ठगी की गयी है। इस पर साइबर सेल कोटद्वार द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आवेदक से ठगी की गई कुल 3,50,000/- रूपये की शत-प्रतिशत धनराशि को आवेदक को वापस करा दी गयी है जो कि आवेदक के खाते में वापस प्राप्त हो चुकी है। आवेदक द्वारा अपनी मेहनत की कमाई को वापस पाकर पौड़ी पुलिस की त्वरित कार्यवाही की प्रशंसा कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

See also  दिल्ली में धमाके के बाद उत्तराखंड में हाईअलर्ट