16 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर पुलिस की पैनी नजर

न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर पुलिस की पैनी नजर

पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग अक्षय प्रहलाद कोंडे ने आज 31 दिसम्बर यानि थर्टी फर्स्ट एवं आगामी नववर्ष 2025 के आगमन के दृष्टिगत जनपद में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम करने हेतु सभी थाना व चौकी प्रभारी, निरीक्षक यातायात एवं अग्निशमन अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं।

आगामी नववर्ष 2025 के स्वागत हेतु आम-जनमानस सहित जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस परिवार पूरी तरह से तैयार है। जहां लोग जश्न मनाएंगे और अपनी खुशियों का प्रदर्शन करेंगे वहां तक तो ठीक, परन्तु जश्न को हुड़दंग, यातायात नियमों का उल्लंघन या अन्य ऐसा कृत्य जिससे दूसरों को समस्या हो सकती है, इससे निपटने हेतु पुलिस के स्तर से यथोचित कार्यवाही की जायेगी।

See also  ऋषिकेश में आपदा प्रभावित इलाकों में पहुंचे जयेंद्र रमोला, प्रभावितों को मुआवजा देने की मांग

जनपद के पर्यटक स्थल चोपता व तुंगनाथ का क्षेत्र, कार्तिक स्वामी व अन्य आस-पास के क्षेत्रों व अन्य स्थानों पर पर्यटकों व लोगो के आने की संभावना के दृष्टिगत रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा आवश्यक सुरक्षा व यातायात के समुचित प्रबन्ध किये गए हैं।

1- जनपद के विभिन्न पर्यटक स्थलों हेतु आने वाले व्यक्तियों की जनपद के अन्दर सघन चेकिंग की जा रही है।

2- होटल ढाबों की सघन चेकिंग की जाएगी कि वहां शराब व अन्य नशीले पदार्थों का सेवन तो नही करवाया जा रहा है।

3- शराब या किसी भी प्रकार के नशे का अत्यधिक सेवन कर हुड़दंग मचाने व रात्रि में सड़कों पर तेज़ गति से वाहन चलाने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।

See also  LUCC पीड़ित महिलाओं के प्रतिनिधिमंडल ने ज्योति रौतेला के रौतेला के नेतृत्व में सीएम धामी से की मुलाकात, न्याय दिलाने की मांग

4- विशेषकर युवा वर्ग पिकनिक के तौर पर जंगलो एवं प्रसिद्ध स्थलों पर चले जाते है एवं वहां शराब आदि का सेवन कर देर रात्रि तक वापस आते हैं इस पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा।

5- शराब व नशीले पदार्थों का सेवन कर मारपीट, हुड़दंग, अभद्र कमेंन्ट्स, छींटाकसी व छेड़खानी करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।

6- किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटने की स्थिति में आपदा प्रबन्धन उपकरणों सहित जिला पुलिस, एसडीआरएफ व आपदा प्रबन्धन दल को मुस्तैद रखा गया है।

7- शान्ति व्यवस्था ड्यूटी में लगे पुलिस बल को पर्यटकों से मित्रवत व्यवहार करने के साथदृसाथ प्रभावी गश्त करने के व मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी करने के निर्देश दिए गए हैं।

See also  भारी बारिश का अलर्ट , देहरादून में बंद रहेंगे स्कूल

किसी भी प्रकार की सूचना या सहायता हेतु नजदीकी पुलिस स्टेशन में या 112 नंबर कॉल करें। कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने में रुद्रप्रयाग पुलिस का सहयोग करें।

सभी से अपील है कि नववर्ष का जश्न उमंग और उल्लास से मनाएं परन्तु इसकी आड़ में कोई भी ऐसा काम न करें जिससे दूसरों को परेशानी हो।

अतः आम-जनमानस व पर्यटकों से अनुरोध है कि पुलिस द्वारा जारी किए गए निर्देशों का पालन करते हुए व्यवस्था बनाने में सहयोग प्रदान करेंगे।