4 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

केदारनाथ यात्रा को लेकर पुलिस मुस्तैद एसपी ने दिए अहम टिप्स

केदारनाथ यात्रा को लेकर पुलिस मुस्तैद एसपी ने दिए अहम टिप्स

जनपद रुद्रप्रयाग में होने वाली श्री केदारनाथ धाम यात्रा को प्रारम्भ होने में अब मात्र 02 दिवस का समय शेष रह गया है। श्री केदारनाथ धाम यात्रा से सम्बन्धित ड्यूटियों हेतु बाहरी जनपदों से भी पुलिस बल प्राप्त हुआ है। जनपद से सम्बन्धित पुलिस बल की ब्रीफिंग पहले ही की जा चुकी है। यात्रा व्यवस्था ड्यूटी में नियुक्त पुलिस बल की एसपी रुद्रप्रयाग अक्षय प्रल्हाद कोंडे ने सोनप्रयाग में ब्रीफिंग की। उन्होंने उपस्थित पुलिस बल को सम्बोधित करते हुए एकहा कि यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के साथ सौम्य, मधुर एवं व्यवहार किया जाये। व्यवहार एवं गलत आचरण के सम्बन्ध में किसी प्रकार की शिकायतें न आने पाये। श्रद्धालुओं द्वारा पूछी जाने वाली जानकारी अवश्य बतायी जाये। बाहर से आये पुलिस बल को आश्वस्त किया गया कि उनके नियुक्ति से सम्बन्धित सभी स्थलों पर आवासीय, बुनियादी सुविधाओं सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थायें की गयी हैं। आपको जनपद के पुलिस बल से उचित तालमेल बनाकर अपना कर्तव्य निर्वहन करना है। उन्होने आश्वस्त किया कि जिनकी ड्यूटी केदारनाथ धाम या बीच के पड़ावों में लगी है, सभी को उनके कर्तव्य निर्वहन के साथ बाबा के दर्शन करने का मौका भी अवश्य मिलेगा। आपको अपने कर्तव्य निर्वहन के साथ यहां पर आये श्रद्धालुओं की सेवा एवं सहयोग करने का एक सुनहरा अवसर है। यहां की गयी ड्यूटी का अनुभव अन्य ड्यूटियों से अलग रहेगा। इस बात पर पुनः विशेष जोर दिया गया कि आपके व्यवहार की शिकायत न आने पाये। किसी प्रकार की समस्या आने पर सम्बन्धित सक्षम अधिकारियों को तुरन्त बताये जाने हेतु निर्देशित किया गया। इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी विकास पुण्डीर, पुलिस उपाधीक्षक अभिनय चौधरी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सोनप्रयाग राकेन्द्र कठैत, निरीक्षक यातायात श्याम लाल मौजूद रहे।

See also  हरिद्वार कुंभ को लेकर सीएम धामी की बैठक, दिए अहम निर्देश