दिनांक 19/07/2025 को रात्रि में नीलकंठ महादेव कावड़ यात्रा में मंदिर से वापस आते समय श्रद्धालुओ का एक कुल 33 कावड़ियों का एक ग्रुप जिसमें हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश के श्रद्धालु थे जो रात्रि 10 बजे पुंडराशू गांव के पास में अंधेरे में शार्ट रास्ते से जाने के चक्कर में रास्ता भटक कर 5 km दूर घने जंगल में चले गए। क्योंकि जंगल में मोबाइल नेटवर्क के सिग्नल भी नामात्र होने के कारण उनका किसी से संम्पर्क भी नहीं हो पा रहा था। इस सम्बन्ध में पुलिस टीम को सूचना मिलते ही पुलिस टीम द्वारा बिना समय गंवाये रात्रि में ही रेस्क्यू अभियान चलाया गया पुलिस टीम द्वारा कुछ स्थानीय लोगों की मदद से घने जंगल में रास्ता भटके सभी 33 कावड़ियों को सुरक्षित रेस्क्यु कर सभी को सकुशल घने जंगल से बाहार मुख्य़ मार्ग पर निकाला गया सभी श्रद्धालुओं द्वारा पुलिस टीम व स्थानीय लोगों का हार्दिक धन्यवाद कर प्रशंसा की गई।
*रेस्क्यू करने वाले नायक*
1. निरीक्षक विनोद कुमार, उपनिरीक्षक राजाराम डोभाल, उपनिरीक्षक विनोद चपराना।
2. स्थानीय निवासी- शिव सिंह व नरेश सिंह ग्राम पुण्डरासू।
More Stories
धराली रवाना हुए करन माहरा, कांग्रेस कार्यकर्ताओं से की खास अपील
आपदा प्रभावित 80 लोगों को राहत कैंप पहुंचाया गया
सीएम धामी ने आपदा कंट्रोल रूम पहुंच कर की उत्तरकाशी राहत बचाव की समीक्षा