वीरेन्द्र बम, पुत्र धर्म सिंह, हाल निवासी गौरीकुण्ड, सोनप्रयाग का स्मार्ट फोन कस्बा तिलवाड़ा में कहीं खो जाने पर उन्होने अपने स्तर से अपने फोन की काफी ढूंढखोज की, पर मिला ही नहीं। परेशान होकर वहां ड्यूटीरत पुलिस बल के पास पहुंचे। सौभाग्य से ड्यूटी पर तैनात आरक्षी दीपक पुरोहित को यह फोन मिल गया, पुलिसकर्मी द्वारा ईमानदारी का परिचय देकर फोन को सकुशल फोन धारक को लौटाया गया। फोन धारक अपना फोन सकुशल वापस पाकर पुलिस टीम का धन्यवाद देकर अपने गंतव्य को चल पड़े। और यही कह रहे थे कि वैसे तो अब उम्मीद तो थी नहीं इसके मिलने की पर ऑपरेशन मुस्कान के चलते यह सम्भव हो पाया है।
जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस का “ऑपरेशन मुस्कान” श्रद्धालुओं को मुस्कुराने का मौका दे रहा है।
जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस ने “ऑपरेशन मुस्कान” के तहत श्री केदारनाथ धाम यात्रा प्रारम्भ होने की तिथि से आज तक 30 बिछड़े हुए मिलाये हैं, 29 खोये हुए मोबाइल फोन वापस दिलाए तथा 34 पर्स या बैग व खोये हुए कीमती सामान को वापस दिलाये गये हैं।
More Stories
सीएम धामी ने किया किताब का विमोचन
नियमितीकरण की मांग का आंदोलन 362 दिन से जारी
पंचायत चुनाव को लेकर ऋषिकेश में कांग्रेस की अहम बैठक