19 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

कोविड वैक्सीन पर सियासी जंग

कोविड वैक्सीन पर सियासी जंग

उत्तराखंड बीजेपी ने कहा कि कोरोना काल मे आम लोगो को दी गयी जीवनरक्षक वैक्सीन कोविशील्ड को लेकर कांग्रेस राजनैतिक उद्देश्य के लिए भ्रम फैला रही है और इसे बनाने वाली कंपनी पूर्व मे इसे लेकर स्पष्ट कर चुकी है कि इसके दुष्प्रभाव दुर्लभ हैं।

पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस वैक्सीन के गुण दोष को इलेक्ट्राल बौंड से जोड़ रही है जो कि सरासर गलत है। कोरोना काल मे जरूरत के वक्त इस वैक्सीन ने करोड़ों लोगों के जीवन की रक्षा की और देश दुनिया के वैज्ञानिकों ने शोध की जटिल तथा प्रमाणिक तौर पर इसके निर्माण को हरी झंडी दी है।

See also  सीएम धामी ने टपकेश्वर महादेव में आई आपदा का लिया जायजा

कांग्रेस फैला रही भ्रम- बीजेपी

उन्होंने कहा कि भारत में कोविशिल्ड का उत्पादन पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट करता है और कंपनी कोविशिल्ड टीका लगवाने की वजह से होने वाले साइड इफेक्टस की जानकारी पूर्व मे दे चुकी है। कंपनी ने पहले ही स्पष्ट किया है कि टीका लगवाने से थ्रोम्बोसाइटोपीनिया या प्लेट्सलेट की संख्या कम होने के साथ ब्लड क्लाटिंग (खून के थक्के बनना)की समस्या हो सकती है। लेकिन यह समस्या 1 लाख में एक से भी कम लोगों में हो सकती है। कंपनी इसे दुर्लभ मामला बता चुकी है।

चौहान ने कहा कि कांग्रेस देश मे वैक्सिनेशन को लेकर भी पूर्व मे दुष्प्रचार और नकारात्मक वातावरण उत्पन्न कर चुकी है। अभी यह साबित नही हुआ कि वैक्सीन के दुष्प्रभाव आ रहे है, लेकिन कांग्रेस ने चुनाव के अवसर को देखते हुए दुष्प्रचार शुरू कर दिया है। जिसे जनता सच मानने वाली नही है।

See also  आपदा परिचालन केंद्र से सीएम धामी ने नंदानगर आपदा राहत की समीक्षा

उन्होंने कहा कि BJP से ढाई गुना इलेक्ट्राल बॉन्ड  के जरिये धन लेने वाली कांग्रेस और उसके सहयोगी बेवजह BJP पर तोहमत लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह पीएम मोदी का सशक्त नेतृत्व था कि अल्प समय मे कोरोना जैसे असाध्य रोग के लिए दवा, वैक्सिनेशन और सबको राशन जैसी सुविधा मुहैया करायी गयी। कांग्रेस इसका तब भी विरोध करती रही और अब भी दुष्प्रचार कर रही है, जिसे जनता स्वीकार नही करेगी।