4 August 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

चमोली में पहले चरण के मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना

चमोली में पहले चरण के मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना

चमोली में 24 जुलाई को होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के लिए पोलिंग पार्टियों को रवाना कर दिया गया है। जनपद में हो रही बारिश और पोलिंग पार्टी की सुरक्षा को देखते हुए दल के साथ एसडीआरएफ के जवानों की तैनाती भी की गई है।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के लिए कुल 258 पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जाना है। जिसके लिए सोमवार को जोशीमठ विकासखंड से दूरस्थ मतदान स्थल द्रोणागिरी, भर्की, भेंटा, डुमक और गंणाई मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया है। वहीं मंगलवार को 79 और बुधवार को 174 पोलिंग पार्टियों को विभिन्न ब्लॉक मुख्यालयों से रवाना किया जाएगा।

See also  संतों के साथ इस कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम धामी

जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि जनपद में प्रथम चरण के मतदान के लिए सभी तैयारियां पूर्ण की जा चुकी हैं। जनपद में मौसम की स्थिति को देखते हुए पांच पोलिंग पार्टियों को मतदेय स्थल के लिए रवाना कर दिया गया है।