चमोली में 24 जुलाई को होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के लिए पोलिंग पार्टियों को रवाना कर दिया गया है। जनपद में हो रही बारिश और पोलिंग पार्टी की सुरक्षा को देखते हुए दल के साथ एसडीआरएफ के जवानों की तैनाती भी की गई है।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के लिए कुल 258 पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जाना है। जिसके लिए सोमवार को जोशीमठ विकासखंड से दूरस्थ मतदान स्थल द्रोणागिरी, भर्की, भेंटा, डुमक और गंणाई मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया है। वहीं मंगलवार को 79 और बुधवार को 174 पोलिंग पार्टियों को विभिन्न ब्लॉक मुख्यालयों से रवाना किया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि जनपद में प्रथम चरण के मतदान के लिए सभी तैयारियां पूर्ण की जा चुकी हैं। जनपद में मौसम की स्थिति को देखते हुए पांच पोलिंग पार्टियों को मतदेय स्थल के लिए रवाना कर दिया गया है।
More Stories
सीएम धामी ने सभी डीएम को दिए ये निर्देश
सीएम धामी ने किया मुख्यमंत्री सशक्त बहना योजना का उद्घाटन
सीएम धामी ने महिला स्वयं सहायता समूहों से किया ऑनलाइन संवाद