16 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

अवैध खनन के मुद्दे पर प्रतिमा सिंह ने धामी पर किया डायरेक्ट अटैक

अवैध खनन के मुद्दे पर प्रतिमा सिंह ने धामी पर किया डायरेक्ट अटैक

हरिद्वार से सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के लोकसभा में दिए हुए बयान पर उत्तराखंड कांग्रेस प्रवक्ता डॉक्टर प्रतिमा सिंह ने बयान जारी किया है कि बीजेपी में सब कुछ ठीक नहीं है उनके अपने ही घर में फूट है। त्रिवेंद्र रावत ने हरिद्वार में अवैध खनन का मुद्दा उठाते हुए इस पर रोक लगाने की मांग की थी। लोकसभा में बीजेपी सांसद ने कहा कि खनन माफिया अवैध खनन कर रहा है जिससे बहुत सारे नुकसान हो‌ रहे हैं।

इसी पर प्रतिमा सिंह ने कहा कि त्रिवेंद्र सिंह रावत का ये बयान कांग्रेस के उन आरोपों की पुष्टि करता है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार के मुखिया अवैध खनन के बेताज बादशाह हैं। प्रतिमा सिंह ने कहा कि यही नहीं उन्हें खनन माफिया कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी। अवैध खनन का मुद्दा नया नहीं है जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार सत्ता में आई है तब से नदियों के सीने को चीरा जा रहा है, क्या की एक रिपोर्ट जो मार्च 2023 में सामने आई थी उसमें भी 2017-18 2020-21 में करीब 37 लाख टन अवैध खनन का जिक्र हुआ था जिससे सरकार को करीब 45 करोड़ का घाटा होने की बात कही गई थी अब ये 45 करोड़ रुपये किसकी जेब में गए अभी भी एक रहस्य है क्योंकि इस पर किसी भी तरीके की जांच अब तक नहीं बैठी है भाजपा के कई विधायक पहले भी सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर चुके हैं जिसमें लैंसडाउन से विधायक दिलीप हैं जिन्होंने विधानसभा सत्र का बहिष्कार करने की धमकी दी थी। वहीं दूसरी तरफ विधायक विनोद चमोली ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सरकार को घेरने का कार्य किया था। पुरोला विधायक दुर्गेश लाल ने अपने ही वन मंत्री के घर के बाहर धरना दिया था पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने तो अपनी पार्टी के ऊपर निर्णय को थोपने का आरोप लगाया था और कहा था कि कोई भी निर्णय लेने से पहले वरिष्ठ नेताओं से सलाह मशवरा किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ये सारे घटनाक्रम दर्शाते हैं कि भारतीय जनता पार्टी में किस तरह से गुटबाजी हावी है और खुद के नेता और मंत्री भी धामी की कार्यशैली से खुश नहीं हैं। ये बात कांग्रेस पार्टी हर बार कहती है कि भाजपा में नेताओं का दम घुटता है उन्हें अभिव्यक्ति की आजादी तक नहीं है यही वजह है कि आज सदन में जब पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को बोलने का मौका मिला तो उन्होंने अपनी ही सरकार के खिलाफ धावा बोलने का कार्य किया।

See also  वोट चोरी के खिलाफ उत्तराखंड कांग्रेस ने भी शुरू किया हस्ताक्षर अभियान