कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के अपमानजनक बयान पर उत्तराखंड में सियासत तेज हो गई है। उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने प्रेमचंद अग्रवाल की भाषा पर सवाल उठाए हैं साथ ही मंत्री के बयान को बीजेपी की हकीकत बताया है। माहरा ने कहा कि बीकजेपी मंत्री पहाड़ के लोगों को ‘सा**’ गाली देकर कह रहे हैं कि उत्तराखंड पहाड़ के लोगों के लिए नहीं बना है।
बीजेपी के मंत्री हैं इसलिए किसी ने अभी तक इस्तीफा नहीं मांगा है, किसी और दल के होते तो अभी तक इस्तीफा मांग लिया गया होता। वैसे भी सच बहुत समय तक नहीं छुपाया जा सकता है, आखिर भाजपा के मन की बात मंत्री जी की ज़ुबान पर आ ही गई। भाजपा राज में गैरसैंण में सदन नहीं चलाना और मंत्री जी के कथन से भाजपा की मंशा जग ज़ाहिर हो चुकी है। करन माहरा ने सलाह देते हुए कहा कि मंत्री को उत्तराखंड आंदोलन के इतिहास को पढ़ना चाहिए, राज्य आंदोलनों में हुई शहादतों को जानना चाहिए, आंदोलनकारियों की पीड़ादायक कहानियों को सुनना चाहिए। तभी उत्तराखंड राज्य गठन का मूल उद्देश्य समझ में आ सकता है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से पहाड़ियों को गाली देने वाले मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को तुरंत मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की है।
More Stories
सीएम धामी ने इस कार्यक्रम में किया प्रतिभाग
नन्ही परी को इंसाफ दिलाने की मांग, महिला कांग्रेस का देहरादून में कैंडल मार्च
पिथौरागढ़ के अफसरों पर भड़के विधायक हरीश धामी, सीएम और विधानसभा अध्यक्ष से की शिकायत