18 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

प्रेमचंद अग्रवाल ने किया पहाड़ियों का अपमान करन माहरा ने की कैबिनेट से बर्खास्त करने की मांग

प्रेमचंद अग्रवाल ने किया पहाड़ियों का अपमान करन माहरा ने की कैबिनेट से बर्खास्त करने की मांग

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के अपमानजनक बयान पर उत्तराखंड में सियासत तेज हो गई है। उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने प्रेमचंद अग्रवाल की भाषा पर सवाल उठाए हैं साथ ही मंत्री के बयान को बीजेपी की हकीकत बताया है। माहरा ने कहा कि  बीकजेपी  मंत्री पहाड़ के लोगों को ‘सा**’ गाली देकर कह रहे हैं कि उत्तराखंड पहाड़ के लोगों के लिए नहीं बना है।

बीजेपी के मंत्री हैं इसलिए किसी ने अभी तक इस्तीफा नहीं मांगा है, किसी और दल के होते तो अभी तक इस्तीफा मांग लिया गया होता। वैसे भी सच बहुत समय तक नहीं छुपाया जा सकता है, आखिर भाजपा के मन की बात मंत्री जी की ज़ुबान पर आ ही गई। भाजपा राज में गैरसैंण में सदन नहीं चलाना और मंत्री जी के कथन से भाजपा की मंशा जग ज़ाहिर हो चुकी है।  करन माहरा ने सलाह देते हुए कहा कि मंत्री को उत्तराखंड आंदोलन के इतिहास को पढ़ना चाहिए, राज्य आंदोलनों में हुई शहादतों को जानना चाहिए, आंदोलनकारियों की पीड़ादायक कहानियों को सुनना चाहिए। तभी उत्तराखंड राज्य गठन का मूल उद्देश्य समझ में आ सकता है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से पहाड़ियों को गाली देने वाले मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को तुरंत मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की है।

See also  मुख्य सचिव ने की सचिवालय में अहम बैठक