12 November 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

बदरीनाथ यात्रा को लेकर प्रशासन की तैयारी

बदरीनाथ यात्रा को लेकर प्रशासन की तैयारी

बद्रीनाथ यात्रा को सुरक्षित और सुचारु संचालन के लिए जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बदरीनाथ धाम में संचालित मास्टर प्लान के कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने मास्टर प्लार का कार्य कर रही संस्थान के अधिकारियों से निर्माण कार्यों की प्रगति की विस्तृत जानकारी लेते हुए निर्माण कार्यों मेे तेजी लाने के निर्देश दिए।

कलक्ट्रेट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को यात्रा से पूर्व धाम के होटल संचालकों के साथ बैठक कर आवास व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। साथ ही होटल संचालकों की बिजली, पानी और अन्य समस्याओं को देखते हुए शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए।

See also  दून यूनिवर्सिटी में विरासत से विकास तक विषय पर विचार गोष्ठी, दीप्ति रावत ने युवाओं को दिया खास संदेश

 

उन्होंने बदरीनाथ धाम के साथ ही मंदिर परिसर में सफाई व्यवस्था की जानकारी लेते हुए नगर पंचायत के अधिकारियों को पर्यावरण मित्रों की तैनाती के साथ ही कूड़ा निस्तारण के पुख्ता इंतजाम करने की बात कही। साथ ही नगर पंचायत को धाम में महिला और पुरुष शौचालयों को यात्रा से पूर्व दुरुस्त करने के निर्देश दिए। बैठक में शेषनेत्र झील के समीप प्रस्तावित सड़क निर्माण को लेकर बीआरओ के अधिकारियों से जानकारी लेते हुए जिलाधिकारी ने निर्माण कार्य शीघ्र शुरु करने के आदेश दिए।

वेबकॉस को जिलाधिकारी ने ब्रह्म कपाल के सुरक्षा दीवार निर्माण के साथ ही शौचालय की व्यवस्था को ठीक करने के साथ ही ब्रह्म कपाल से गांधी घाट तक नदी तट पर सुरक्षा कार्य करने के निर्देश दिए। साथ ही नगर पंचायत को ब्रह्म कपाल में शौचालय की स्थाई व्यवस्था होने तक अस्थाई शौचालय की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

See also  उपनल कर्मचारियों की हड़ताल पर कांग्रेस प्रवक्ता प्रतिमा सिंह ने धामी सरकार पर बोला हमला

 

उप जिलाधिकारी ने धाम में यात्रा तैयारियों की जानकारी देते हुए बताया कि धाम में जहां कुबेर गली को आवाजाही के लिए सुचारु कर दिया गया है। जबकि ब्रह्म कपाल में सुरक्षा दीवार का कार्य तीर्थ यात्रा के शुरु होने से पहले पूर्ण किए जाने की जानकारी दी। उन्होंने तीर्थयात्री आवास निर्माण की स्थिति की जानकारी देते हुए बताया कि 8 रुम तैयार करने का काम जारी है जिसे कपाट खुलने से पहले कम्प्लीट कर लिया जाएगा। जबकि अन्य कार्यो को भी तेजी से किया जा रहा है।

इसी क्रम में पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती ने यात्रियों के जूते से हो रहीं समस्याओं से भी जिलाधिकारी महोदय को अवगत कराया इस पर जिलाधिकारी ने कहा हम होटल एसोसिएशन के साथ बैठक करके इस मुद्दे का समाधान निकालेंगे ।

See also  मुख्य सचिव ने की सीएम की घोषणाओं की समीक्षा